×

Railway Recruitment 2021: रेलवे में काम करने का मौका, 95,000 होगी सैलरी

रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। दक्षिण मध्य रेलवे हैदराबाद डिवीजन ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 27 Aug 2021 11:53 AM IST
Railway job alert
X

रेलवे में निकली जॉब वेकैंसी (social media)

Railway Recruitment 2021: रेलवे में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए सुनहरा मौका है। दक्षिण मध्य रेलवे हैदराबाद डिवीजन ने एक नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिस में सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से हैदराबाद डिवीजन के चिकित्सा विभाग में पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इन पदों पर वेकैंसी निकली है

यह भर्ती कुल 80 पदों के लिए की जा रही है। इनमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर, जीडीएमओ (कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर), नर्सिंग अधीक्षक और अस्पताल परिचारक शामिल है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों में ये होनी चाहिए योग्यता आवश्यक

  • स्पेशलिस्ट डॉक्टर: भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमसी) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में एमबीबीएस डिग्री और पीजी/डिप्लोमा.
  • जीडीएमओ (कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर): भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमसी) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय / संस्थान से इंटर्नशिप पूरा करने के साथ एमबीबीएस डिग्री।
  • नर्सिंग अधीक्षक (स्टाफ नर्स): पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ के रूप में प्रमाण पत्र ए. इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल ऑफ नर्सिंग या अन्य संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 03 वर्षीय कोर्स। या बीएससी (नर्सिंग)।
  • अस्पताल परिचारक: एनसीवीटी / एससीवीटी या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा दी गई राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से कक्षा 10 वीं पास या आईटीआई।
दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती 2021 के लिए वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों की सैलरी की बात करें तो स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सैलरी 95,000 प्रति महीने होगी। जीडीएमओ (कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर) की सैलरी 75,000 प्रति महीने होगी, नर्सिंग अधीक्षक की सैलरी 44,900 रुपए प्रति महीने होगी, अस्पताल परिचारक की सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीने होगी, फार्मासिस्ट की सैलरी 29,200 रुपए होगी, स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक की सैलरी 35,400 रुपए प्रति महीने होगी और लैब असिस्टेंट की सैलरी 21,700 रुपये प्रति महीने होगी।
निवेदन : सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार सभी जानकारी अच्छी तरह से पढ़ लें, ताकि आपको कोई परेशानी ना हो
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story