×

SBI CBO Recruitment 2021: एसबीआई ने 1,226 पदों पर निकाली है बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, कहीं देर न हो जाए

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर SBI CBO Recruitment 2021 को लेकर अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सर्किल बेस्ड ऑफिसर (Circle Based Officer) के 1,200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

aman
By aman
Published on: 9 Dec 2021 3:54 PM IST
SBI CBO Recruitment 2021: एसबीआई ने 1,226 पदों पर निकाली है बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, कहीं देर न हो जाए
X

फोटो- सोशल मीडिया  

SBI CBO Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर sbi.co.in पर SBI CBO Recruitment 2021 को लेकर अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सर्किल बेस्ड ऑफिसर (Circle Based Officer) के 1,200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जारी नोटिफिSBI CBO Recruitment 2021: एसबीआई ने 1,226 पदों पर निकाली है बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरूकेशन के अनुसार, आज 09 दिसंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

-सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि--29 दिसंबर, 2021 है।

-अभ्यर्थी द्वारा आवेदनों को संपादित करने की अंतिम तारीख-- 29 दिसंबर, 2021 है।

-उम्मीदवार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 9 से 26 दिसंबर, 2021 के बीच कर सकते हैं।

-ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि-- 13 जनवरी, 2022 निर्धारित है।
-
एसबीआई CBO एडमिट कार्ड की तिथि 12 जनवरी, 2022 (संभवतः)

-एसबीआई CBO परीक्षा की तारीख- अभी घोषित नहीं, बाद में की जाएगी।


इस प्रकार होगा आवेदकों का चयन?

-एसबीआई उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग तथा इंटरव्यू के आधार पर होगा।

-हर राउंड में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

-अंतिम या फाइनल राउंड तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग दोनों में क्वालिफाई करना आवश्यक होगा।

क्या है निर्धारित योग्यता?

-इन सभी पदों पर आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

-कैंडिडेट का जन्म 01.12.2000 के बाद और 02.12.1991 (दोनों दिन शामिल) से पहले नहीं होना चाहिए।

-अभ्यर्थियों के पास किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक अधिकारी के कम से कम दो वर्ष का अनुभव शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त होना चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन?

-चयनित आवेदकों को तक़रीबन 36,000 रुपए बतौर मूल वेतन दिया जाएगा।

-विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर विजिट कर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

-सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई CBO के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

-अब, होमपेज पर नए आवेदक के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसबीआई सीबीओ भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें।

-अब आप वैकल्पिक रूप से SBI CBO Recruitment 2021 आवेदन के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

-रजिस्ट्रेशन के बाद बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें।

-अभ्यर्थी सभी विवरण देकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र भरना शुरू कर सकते हैं।

-अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

-फिर सबमिट पर क्लिक करें।

-उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लेना न भूलें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story