×

SSC Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर, कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती

SSC Recruitment: एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 18 July 2021 4:11 AM GMT
SSC Recruitment
X

सिपाही के ट्रेनिंग की फोटो-सोशल मीडिया 

SSC Recruitment: एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी जनरल ड्यूटी पदों के भर्ती के लिए 25 हजार से ज्यादा आवेदन निकाले हैं। एसएससी आयोग ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अतिंम तिथि 31 अगस्त है।

जो भी इच्छुक छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो एसएससी के आधिकारिक वेवसाइड ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए व एससी एससी अन्य वर्गों के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की सिपाही भर्ती पदों के आवेदन का पूरा विवरण एसएससी की वेवसाइड पर देख सकते हैं। कांस्टेबल जीडी भर्ती के माध्यम से बीएसएफ सीआईएसएफ एसएसबी,आईटीबीपी एसएसएफ और असम राइफल्स में सिपाही के 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अभ्यास करते सिपाही-फोटो सोशल मीडिया


महिला की 2847 पदों पर होगी भर्ती

जिसमें आयोग ने महिलाओं के लिए 2847 और पुरुषों के लिए 22424 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि पदों की संख्या घट बढ़ भी सकती है। आपको बता दें कांस्टेबल जीडी के जरिए युवाओं की 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपए पे स्केल पर भर्ती होगी। इसके साथ अन्य भत्तें भी मिलेंगे।

सिपाही भर्ती के चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से कराया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट पीईटी, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पीएसटी और मेडिकल टेस्ट होगा।


जीडी भर्ती पदों का पूरा विररण

बीएसएफ में कुल 7545 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें 6413 पुरुष, 1132 महिला,


सीआईएसएफ में कुल 8464 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें 7610 पुरुष, 854 महिला

एसएसबी में कुल 3806 पुरुषों की भर्ती होनी है।

आईटीबीपी में कुल 1431 पदों पर भर्तियां होनी हैं जिसमें 1216 पुरुष, 215 महिला

असम राइफल्स में कुल 3785 पदों पर भर्तियां होनी हैं जिसमें 3185 पुरुष, 600 महिला

एसएसएफ में कुल 240 पदों पर भर्तियां होनी हैं जिसमें 194 पुरुष, 46 महिला

कांस्टेबल जीडी में कुल कुल पदों की संख्या 25,271 पर भर्तीयां होगी।

केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाही भर्ती पद के लिए आवेदन कर्ता को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा पास होना और मैट्रिक पास शैक्षिक योग्यता रखी गई है।

इस आयु सीमा के अभ्यार्थी कर सकते है आवेदन

इस पदों पर आवेदन कर ने के लिए आयु एक अगस्त 2021 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों के तहत छुट मिलेगी।

एससससी कांस्टेबल परीक्षा की आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

17 जुलाई से 31 अगस्त ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, अभ्यर्थी ऑनलाइन फीस जमा करने की अतिंम तिथि 2 सितंबर है। 4 सितंबर तक ऑफलाइन चालान प्राप्त होगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story