TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

Teacher Recruitment 2022: आप भी टीचर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। आपको पढ़ना और पढ़ाना दोनों ही पसंद है, तो यकीन मानिए ये मौका आपके लिए ही है। शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए ये 'गुड न्यूज़' राजस्थान से आई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 4 Jan 2022 4:11 PM IST
Teachers day celebration
X

75 शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा (social media)

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: अगर आप भी टीचर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। आपको पढ़ना और पढ़ाना दोनों ही पसंद है, तो यकीन मानिए ये मौका आपके लिए ही है। शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए ये 'गुड न्यूज़' राजस्थान से आई है।दरअसल, राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग (आरडीईई) ने 32,000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक (Primary) और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापकों (upper primary school teachers) के पदों पर भर्तियां निकली हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2020-21 परीक्षा में योग्य अभ्यर्थी लेवल-1 (Level-1) और लेवल-2 (Level-2) के शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन (application) कर सकते हैं।

10 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

विभाग की ओर से 10 जनवरी, 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (online application process) शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09 फरवरी, 2022 की रात 12 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर विजिट कर भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किस पद पर कितने आवेदन आमंत्रित होंगे?

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1996 के तहत शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर निर्धारित नियमों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों के लिए श्रेणीवार भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्राथमिक शिक्षक-गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11,940 पदों पर और अनुसूचित क्षेत्र के 3,560 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि, उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13,865 पदों पर तथा अनुसूचित क्षेत्र के 2,635 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

-अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

-इसके बाद सभी पदों के लिए भर्ती से जुड़े आवश्यक दिशानिर्देश पढ़ें।

-अभ्यर्थियों को recruitment.rajasthan.gov.in जाकर अपना एसएसओ आईडी (SSO ID) तैयार करना होगा।

-इसके बाद, उम्मीदवारों को वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीकरण (online registration ) से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।

-एसएसओ आईडी (SSO ID) तैयार होने के बाद कैंडिडेट मांगी गई सभी जानकारियों को आवेदन पत्र में भरें।

-अब, आप आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे ठीक से जांच-परख लें।

-आवेदन पत्र की अच्छे तरह से जांच के बाद उसे जमा कर दें।

-अब निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान (online payment) करें।

-आवेदन शुल्क (Application fee) जमा कराने के बाद आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

-आवेदन पत्र जब स्क्रीन पर दिखने लगे तब उसे डाउनलोड करें।

-अब आवेदन पत्र का प्रिंट आउट (print out) भी निकाल लें।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story