×

UP Police SI Recruitment 2021: पुलिस SI भर्ती परीक्षा की जल्द जारी हो सकती है तारीख

UP Police SI Recruitment 2021: पुलिस SI भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के आखिर में किया जा सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 26 Sept 2021 10:40 AM IST
UP Police SI Recruitment 2021
X

UP Police SI Recruitment 2021: जल्द जारी हो सकता है पुलिस SI भर्ती के लिए एग्जाम (social media)

UP Police SI Recruitment 2021: पुलिस विभाग में नौकरी ढूंढने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए परीक्षा के तारीखों की घोषणा जल्द की जा सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा कुल 9,534 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सब इंस्पेक्टर के 9,027 पदों पर भर्ती होनी है।
  • प्लाटून कमांडर के 484 पदों पर भर्ती होनी है।
  • फायर ऑफीसर के 23 पदों पर भर्ती होनी है।
  • बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे गए थे

अक्टूबर में हो सकती है परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के आखिर में किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

इन टेस्ट्स में भी होना होगा शामिल

  • यूपी SI के पदों पर उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और PST के लिए बुलाया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को PET और उसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाएं सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर की होंगी।

PET और PST में इन चीजों की होगी जांच

  • PET परीक्षा में अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना की जांच की जाएगी।
  • PET परीक्षा के ही समय ही अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को PST के लिए बुलाया जाएगा और इसमें पुरुष को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी और महिला को 2.4 किलोमीटर को दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • आखिरी में अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा फिर फाइनल मेरिट तैयार किया जाएगा।
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story