×

USSSC Lekhpal Notification 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का नोटफिकेशन जारी, 7 जनवरी से होंगे आवेदन, जानें मुख्य बातें

USSSC Lekhpal Notification 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती (UPSSSC Lekhpal Notification 2022) का बहुप्रतीक्षित नोटिफिकेशन (Notification) आज 05 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया है।

aman
By aman
Published on: 5 Jan 2022 6:18 PM IST
USSSC Lekhpal Notification 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का नोटफिकेशन जारी, 7 जनवरी से होंगे आवेदन, जानें मुख्य बातें
X

UPSSSC Lekhpal Notification 2022 : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती (UPSSSC Lekhpal Notification 2022) का बहुप्रतीक्षित नोटिफिकेशन (Notification) आज 05 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSC) ने 8,085 वैकेंसी (Vacancy) का नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है।

अगर आप भी ऐसे योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी हैं जिन्हें इस आवेदन का लंबे समय से इंतजार था, तो ये सुनहरा मौका आपके लिए ही है। कोई भी उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन 07 जनवरी 2022 से

बता दें, कि ये आवेदन 07 जनवरी 2022 से होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने UPSSSC की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी PET दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग (shortlisting) उनके PET 2021 के स्कोर के आधार किया जाएगा। अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 (PET 2021) का वैध स्कोर कार्ड (valid score card) होना जरूरी है।

UPSSSC Lekhpal Notification 2022 से जुड़ी मुख्य बातें :

-नोटिफिकेशन के तहत कुल 8,085 सीट के लिए वैकेंसी निकली है।

-जिसमें 3,271 पद अनारक्षित हैं।

-इनमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1,690, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 152 और ओबीसी (0BC) के लिए 2,174 पद हैं।

-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 798 पद आरक्षित हैं।

कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा?

-इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास यानी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

-भर्ती प्रक्रिया में उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 साल तक सेवा की हो या NCC का बी सर्टिफिकेट हो।

-आवेदक की उम्र 18-40 वर्ष होना अनिवार्य है।

-राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

-जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक नहीं हैं, उन्हें किसी प्रकार का आरक्षण में लाभ नहीं मिलेगा।

-उम्मीदवारों का वेतनमान- 5,200- 20,200 ग्रेड वेतन- 2000 होगा।

क्या होगी आवेदन की फीस?

-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 25 रुपए देने होंगे।

-जबकि, ओबीसी कैंडिडेट को भी 25 रुपए ही देने होंगे।

-अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को भी 25 रुपए ही देने होंगे।

UPSSSC Lekhpal Notification 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?

-PET पंजीकरण नंबर (Registration Number) के साथ अभ्यर्थियों के प्रमाणीकरण (certification) के लिए दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।

-व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन (Login Through OTP) किया जा सकेगा।

-लॉगिन करने के बाद पहले भाग में अभ्यर्थी अपना नाम, पता, आरक्षण की श्रेणी, मोबाइल नंबर और ईमेल भरेंगे।

-साथ ही, चरणबद्ध पूरा विवरण (Description) जरूरत के आधार पर देना होगा।

-सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए ही रखा गया है।

-कैंडिडेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या SBI के ई-चालान (e-invoice) से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

अति महत्वपूर्ण बात:

-आवेदक अपने आवेदन का प्रिंट आउट तब तक नहीं निकाल सकेगा, जब तक उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता।

-इसलिए उम्मीदवार द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 28 जनवरी 2022 तक या इसके बाद सात दिनों के भीतर यानी 4 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाना चाहिए।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें :

-UPSSSC Lekhpal Notification 2022 के लिए पर आवेदन की शुरुआत 7 जनवरी 2022 से होगी।

-वहीं, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2022 होगी।

-आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भी 28 जनवरी, 2022 ही है।

-आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2022 है।

क्या है सिलेबस और परीक्षा का पैटर्न?

-अभ्यर्थियों को बता दें, कि यह परीक्षा 100 अंकों की होगी।

-गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग (negative marking) होगी।

-परीक्षा कुल दो घंटों की होगी। प

-रीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (Objective & Multiple Choice Type Questions) प्रकार के होंगे।

-प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

-सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल 100 अंकों के होंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story