×

UPTET Admit Card 2021: यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जल्द, इस तारीख से कर पाएंगे डाउनलोड

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी (UPTET) 2021 के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। UPTET परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा।

aman
By aman
Published on: 12 Nov 2021 2:11 PM IST
UP TET Exam 2021: UPTET की परीक्षा स्थगित, यहां जानें सभी डिटेल्स
X

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी (UPTET) 2021 के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। UPTET परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। UPTET Admit Card 2021 एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को बता दें, कि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण (Examination Regulatory Authority Uttar pradesh) की ओर से एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड (UPTET 2021 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीटीईटी की परीक्षा (UPTET Exam Date 2021) दो शिफ्ट में होगी। पेपर- 1 और पेपर- 2 के लिए परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :

-जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, UPTET की परीक्षा अन्य बार की तरह 'पेन' और 'पेपर मोड' में ही आयोजित होगी।

-एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और विवरण शामिल होंगे।

-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा का स्थान, तारीख, समय आदि अंकित होगा।

-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड में दी गई हर जानकारी को ध्यान से देखें।

-किसी प्रकार की गलती होने पर अधिकारियों को तुरंत सूचित करें, नहीं तो आपको दिक्कत आ सकती है।

UPTET Admit Card 2021: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

-सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

-अब, आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

-अब, संबंधित कैंडिडेट से मांगी गई जानकारी सबमिट कर, लॉग इन करें।

-अब, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

-अपने एडमिट कार्ड को अच्छे से देखें और फिर डाउनलोड करें।

-परीक्षा हॉल ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

दो शिफ्ट में होगी UPTET 2021 परीक्षा

-UPTET 2021 परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

-पहली शिफ्ट, सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।

-दूसरी शिफ्ट, दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक होगी।

-कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए पहली शिफ्ट में परीक्षा होगी।

-जबकि, उच्च प्राथमिक कक्षाओं यानी 6 से 8वीं कक्षा के लिए दूसरी शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है, कि यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET 2021) पास करने वाले उम्मीदवार यूपी के स्कूलों में प्राथमिक या उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के रूप में नियुक्ति के के योग्य होंगे। वैकेंसी आने पर ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story