TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UTET Exam 2021: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 26 नवंबर को, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन या Uttarakhand Board of School Education (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) का एडमिट कार्ड 2021 (UTET Exam 2021) जारी कर दिया है।

aman
By aman
Published on: 19 Nov 2021 8:19 AM IST (Updated on: 19 Nov 2021 8:20 AM IST)
UTET Exam 2021: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 26 नवंबर को, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
X

UTET Exam 2021: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन या Uttarakhand Board of School Education (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) का एडमिट कार्ड 2021 (UTET Exam 2021) जारी कर दिया है।जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड UTET Exam 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.ukutet.com पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) का आयोजन 26 नवंबर 2021 को राज्य के 29 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए लगभग 200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवारों को जारी एडमिट कार्ड (Admit Card) में UTET Exam 2021 की तारीख और समय की जानकारी होगी। उत्तराखंड UTET Exam 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर और लॉगिन संबंधी विवरण की विशेष आवश्यकता होगी। UTET 2021 पंजीकरण संख्या (Registration Number), पासवर्ड (Password) और जन्मतिथि की जानकारी दर्ज कर आप अपना परिचय कम प्रवेश-पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर पाएंगे।

UTET 2021 परीक्षा दो भागों में होगी

उत्तराखंड राज्य सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग (UBSE) ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन आधिकारिक पोर्टल https://www.ukutet.com/ पर जारी किया था। जिसमें कहा गया था, कि UTET 2021 परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी। उत्तराखंड टीईटी परीक्षा UTET Exam 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई थी। बड़ी संख्या में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण (Registration) कराया है। योग्य उम्मीदवारों को ही शिक्षक पात्रता परीक्षा, उत्तराखंड के लिए उपस्थित होने का मौका मिलेगा। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, उत्तराखंड टीईटी परीक्षा UTET Exam 2021 आयोजित कराने की पूरी तैयारी कर चुका है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ukutet.com/default.aspx पर विजिट करें।

-फिर, उत्तराखंड टीईटी UTET एडमिट कार्ड 2021 डायरेक्ट डाउनलोड लिंक / नवंबर सेक्शन पर जाएं।

-इसके बाद, खाली दिए स्थानों में आवश्यक विवरण भरें।

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए विवरण जैसे- उनका नाम, आवेदन संख्या, जन्म तिथि तथा अन्य जानकारियों की जांच करनी चाहिए।

-यदि उपलब्ध प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क करें।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story