×

Uttarakhand Government Job 2021: फॉरेस्ट गार्ड में बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड में बंपर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 22 Aug 2021 10:23 AM IST (Updated on: 22 Aug 2021 10:31 AM IST)
Uttrakhand forest guard job news
X

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड में बंपर भर्ती (social media)

Uttrakhand Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Recruitment 2021) ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कैंडिडेट्स को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा

आयोग ने गुरुवार को इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही वह फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) को अधिकृत किया गया है। आवेदन करने के लिए उनके पास फोटो, सिग्नेचर और अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन फीस जमा कराने की सुविधा होगी।

4 घंटे में पूरा करना होगा 25 किलोमीटर

2021-22 में उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में 1 साल की छूट दी गई है, इसका भी प्रावधान ऑनलाइन आवेदन में किया गया है। वहीं, भर्ती में उम्मीदवारों की लंबाई और सीने की माप जरूरी है। वहीं, उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर तक पैदल और दौड़ लगानी पड़ेगी।

नोट कर लें यह इंपॉर्टेंट डेट

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख 19 अगस्त।
  • ऑनलाइन आवेदन की तारीख 24 अगस्त से शुरू।
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है।
  • रिटेन एग्जाम/PET की अनुमानित तारीख दिसंबर राखी गई है।

इस नंबर पर करें कॉन्टैक्ट

उम्मीदवार किसी भी मदद या फिर पूछताछ के लिए आयोग के फ्री ट्रोल नंबर 9520991172 या फिर व्हाट्सएप नंबर 9520991174 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप chayanayog@gmail.com पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

निवेदन: उम्मीदवारों से अपील है की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती फॉर्म भरने से पहले आप नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो Newstrack आपको जॉब से संबंधित अलर्ट करते रहेगा। अपडेट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story