TRENDING TAGS :
CGBSE 10th 12th Result 2022: जारी हुआ रिजल्ट, इस वेबसाइट पर पहुँचे स्टूडेंट्स
CGBSE 10th 12th Result 2022: आज 10वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। छात्रों के इंतजार की घड़ी आज खत्म हो गई है।
CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने आज (cgbse 10th 12th result 2022) 10वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्रों के इंतजार की घड़ी आज खत्म हो गई है। 10 वीं और 12 वीं के छात्र परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर देखें रिज़ल्ट। परिणाम छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में इस बार हाई-स्कूल और इंटर दोनों को मिलाकर लगभग 6 लाख 83 हजार छात्रों को अपने रिजल्ट(cgbse 10th 12th result 2022) का बेसब्री से इंतजार था। जिनमें से दसवीं में छात्रों की संख्या 3.93 लाख है। वहीं 12वीं बार 2.93 छात्र शामिल हुए थे। कोरोना काल की वजह से दो साल बाद सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षाएं आयोजित हुई। जिसके चलते इस बार नतीजे (Chhattisgarh 10th 12th Result 2022) जारी होने के साथ टॉपर्स भी घोषित किए गए।
ऐसे चेक करें परिणाम-
छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणामों का इंतजार कर रहे 10 वीं-12वीं के छात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को टेक्स्ट मैसेज बॉक्स में ये लिखना होगा- CG10<स्पेस>रोल नंबर । फिर इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
इसके बाद बोर्ड की कक्षा 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिये देखने के लिए मैसेज में लिखें- CG12<स्पेस>रोल नंबर। फिर इस 56263 पर भेज दें।
छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट्स-
1.छत्तीसगढ़ 10वीं-12वां का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें। जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं के तीनों स्ट्रीम का परिणाम अलग-अलग जारी किया जाएगा।
3. फिर अब आप अपना रोल नंबर और कैप्चा साइट पर दर्ज करें।
4. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
5. ये स्टेप फॉलों करने के बाद आपको स्क्रीन पर आपका सीजी बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 आ जाएगा। इसका आप प्रिंटआउट लें सकते हैं।