×

Bhupesh Baghel on Rasuka: 'यूपी में छत भी गिरे तो इंजीनियर पर लग जाता है रासुका..', भूपेश बघेल ने CM योगी को भी घेरा

CM Bhupesh Baghel on Rasuka: सीएम भूपेश बघेल ने रासुका पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, कि रासुका के बारे में बीजेपी वाले घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

aman
Written By aman
Published on: 25 Jan 2023 3:29 PM IST
CM Bhupesh Baghel on Rasuka:
X

CM Bhupesh Baghel and CM Yogi (Social Media)

CM Bhupesh Baghel on Rasuka: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बघेल बोले, कि रासुका पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाले घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यूपी में छत भी गिरने पर इंजीनियर पर रासुका लग जाता है। अगर, स्कूली बच्चे नकल करते पकड़े जाएं तो भी रासुका लग जाता है।'

भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके। कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे बड़े नेता हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर माह रासुका लगाते हैं। उत्तर प्रदेश में तो बात-बात में रासुका लग रहा है। कभी इंजीनियर पर, कभी शिक्षक पर कार्रवाई हो जा रही। उन्होंने कहा, बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ में रासुका पर सवाल उठाते हैं। बीजेपी के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।'

आरक्षण के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने रासुका सहित अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। आरक्षण के मामले पर भी बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 'आरक्षण के मसले पर बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया। विधानसभा में पास कराते हैं और राजभवन में लटकाते हैं। बीजेपी के नेता राज्यपाल से अपील करें कि राज्यपाल हस्ताक्षर करें, ताकि बच्चों का नुकसान न हो। उन्होंने कहा, इसे 9वीं अनुसूची में भी जोड़ने के लिए कहा जाए। 2 दिसंबर को विधेयक पास हो गया। आज 25 जनवरी है। और कितने दिन लटका कर रखेंगे।'

'रमन सिंह के सपने में भूपेश बघेल दिखते हैं'

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'बीजेपी तोड़ मरोड़कर बात करती है। हस्ताक्षर करने में गवर्नर को तकलीफ क्यों हो रही है? कर्नाटक में हस्ताक्षर हो गया, क्योंकि वहां बीजेपी की ही सरकार है।' उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम लेते हुए कहा, वो कहीं की बात कहीं जोड़ने का प्रयास करते हैं। रमन सिंह के सपने में भूपेश बघेल दिखते हैं।'

महंगाई पर भी घेरा

वहीं, महंगाई के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा, 'देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। आटे की कीमत एक साल में 40 फीसदी बढ़ी है। प्रति व्यक्ति देश में कर्ज एक लाख से ऊपर हो गया है। यही इनकी (बीजेपी) उपलब्धि है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story