TRENDING TAGS :
नक्सलियों का खात्मा: सुकमा में चल रही भयानक मुठभेड़, लगातार अलर्ट पर CRPF के जवान
Chhattisgarh Naxalite Attack: सीआरपीएफ के महानिरीक्षक डी प्रकाश ने मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि-"सुकमा में किस्ताराम पुलिस थाना सीमा के वन क्षेत्र में कोबरा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है।
Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा (sukma naxal attack) जिले में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक डी प्रकाश ने मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि-"सुकमा में किस्ताराम पुलिस थाना सीमा के वन क्षेत्र में कोबरा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है तथा घायल जवान केओ हेलीकॉप्टर का उपयोग करके सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है तथा अन्य सैनिक अभी मोर्चे पर डटे हुए हैं।"
दरअसल कोबरा यूनिट सीआरपीएफ की एक विशेष ऑपरेशन यूनिट है जिसे विशेषकर गुरिल्ला रणनीति के तहत जंगल युद्ध में प्रशिक्षित किया जाता है।
सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट और नक्सलियों जारी मुठभेड़ में किस्ताराम इलाके के पास एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट के चलते कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हो गया है।
सीआरपीएफ दवार प्राप्त सूचना के अनुसार सुरक्षा बल के जवान एक विशेष अभियान के मद्देनजर निकले थे जिसके पश्चात नक्सलियों की सूचना मिलने के साथ ही कोबरा यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है।
बीते दिन यानी गुरुवार को सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा किए गए एक साझा ऑपेरशन के मद्देनजर सुकमा जिले के ही जगरगुंडा इलाके से 5 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया था। 5 किलो आईईडी की बरामदगी के ठीक एक दिन बाद हुए इस नक्सली हमले के चलते दोनों घटनाओं के तार जुड़ते नज़र आ रहे हैं। काफी हद तक यह उम्मीद जताई जा रही है कि बरामद किए गए इस आईईडी को यकीनन नक्सली किसी बड़े हमले के लिए उपयोग करने वाले थे।
हालांकि आईईडी बरामद होने के कुछ देर बाद ही उसे नष्ट कर दिया गया था।
इस जांच अभियान के बारे में सीआरपीएफ ने अपने एक बयान में कहा कि-"खोज अभियान के दौरान लगभग 5 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया था और बाद में इसे बम निरोधक दस्ते के जवानों द्वारा कमांड मैकेनिज्म का उपयोग करके नष्ट कर दिया गया।"