×

Chhattisgarh News: नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी

Chhattisgarh News: नक्सलियों ने बीजेपी नेता और उसूर के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने उनको उनके पैतृक गांव में परिवार के सामने ही हत्या कर दी।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 5 Feb 2023 6:50 PM IST (Updated on: 5 Feb 2023 7:07 PM IST)
Chhattisgarh News
X

Chhattisgarh News (Social Media)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की हत्या कर दी। वो एक दशक के ऊपर से बीजेपी में उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्हें उस वक्त मौत के घाट उतार दिया गया, जब वो परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर गए थे।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने घटना को परिवार वालों के सामने अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। शव के पास से नक्सलियों के पर्चे बरामद हुए हैं। वहीं इस मामले को लेकर बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर घटनास्थल पर टीम रवाना की गई है।

इलाके में मचा हड़कंप, फोर्स मौके के लिए रवाना

आवापल्ली थाना क्षेत्र के पेंकरम गांव में हुई इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बीजापुर के एसपी आंजनेय वाष्णेय ने घटना की पुष्टि की है। एडिशनल एसपी चंद्रकांत ने बताया कि जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर रवाना कर दिया गया है। बताते चलें कि बीजापुर को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार किया जाता है। जानकारी के मुताबिक हत्या करने आए नक्सली बिना वर्दी के आए थे। वो चाकू और कुल्हाड़ी से लैस थे और उससे ताबड़तोड़ वार करके बीजेपी नेता की हत्या कर दी।

बड़े क्षेत्रीय नेता थे नीलकंठ

जानकारी के मुताबिक वो करीब तीन दशकों से राजनीति में सक्रिय थे। वो जनपद पंचायत का चुनाव जीतकर इसके सदस्य भी बने थे। उनकी हत्या की खबर फैलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। एहितयात के तौर पर प्रशासन इलाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही घटना को अंजाम देने वालों के धरपकड़ के पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम बीजेपी नेता और उनके समर्थक आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story