×

Chhattisgarh News: CM भूपेश बघेल के करीबी विधायक और मंत्री पहुंचे दिल्ली, पीएल पुनिया से की मुलाकात

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के करीबी पार्टियों के विधायक गुरुवार को देर रात राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 27 Aug 2021 8:50 AM IST
Chhattisgarh News
X

सीएम भूपेश बघेल के करीबी विधायकों की दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के करीबी पार्टियों के विधायक गुरुवार को देर रात राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं कुछ विधायक और दो मंत्री पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। दिल्ली पहुंचे विधायकों और मंत्रियों से राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया ने मुलाकात की।

जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सप्ताह में दूसरी बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबित सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली आ सकते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद के लिए रोटेशन की बात को भूपेश बघेल ने खारिज कर दिया

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर (फाइल फोटो:सोशल मीडिया)

राहुल गांधी ने मंत्री टीएस सिंह देव के साथ मुलाकात की

वहीं अभी हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मंत्री टीएस सिंह देव के साथ दो वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की थी। यह मुलाकात सत्ता संघर्ष को सुलझाने को लेकर की गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से वापस रायपुर आ गए थे। मिली जानकारी के मुताबित इससे एक दिन पहले यानि मंगलवार को 12 से अधिक कांग्रेस के विधायकों और पदाधिकारियों ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में मीटिंग की थी।

जबकि वहीं कांग्रेस पार्टी के एक विधायक का कहना है कि वह दिल्ली में राज्य की स्थिति पर चर्चा करेंगे। जहां भाजपा के 15 साल के लंबे शासन को समाप्त करने के लिए दिसंबर 2018 में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ राज्य में फिर सत्ता आई थी।

देवेंद्र यादव ने कहा हमारी सरकार जनता की सेवा कर रही है

दिल्ली के लिए रवाना हुए विधायकों में से एक विधायक देवेंद्र यादव से हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से राज्य की स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार छत्तीसगढ़ का विकास और जनता की सेवा कर रही है।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story