TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chhattisgarh Viral Video: कांग्रेस नेता ने बांधकर पीटा कांग्रेस नेता समेत उसकी पत्नी को, वायरल हो रहा दबंगई का वीडियो

Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक कांग्रेस नेता ने दूसरे कांग्रेस के ही एक नेता को बांधकर पीटा। बुधवार को घटित हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 1 July 2021 3:08 PM IST
In Chhattisgarh (Congress-ruled), the dominance of Congress at the highest peak..
X

कांग्रेस नेता की दबंगई (फोटो-सोशल मीडिया)

Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ से एक ही सियासी पार्टी के नेताओं का हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। यहां बालोद में एक कांग्रेस नेता ने दूसरे कांग्रेस के ही एक नेता को बांधकर पीटा। बुधवार को घटित हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राज्य के बालोद में कांग्रेस नेता और यह के सदस्य राजेश शाहू और उनके समर्थक कांग्रेस के नेता छक्कन शाहू को बांधकर पिट रहे है। बताया जा रहा कि मामला एक पुरानी रंजिश का है। इसमें कांग्रेस के जनपद राजेश शाहू पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पास्को एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में छक्कन शाहू गवाह थे।

दौड़ा दौड़ाकर उसकी खूब पिटाई

और इस मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आने के बाद राजेश शाहू बुधवार को अपने समर्थकों और परिवार की महिलाओं के साथ छक्कन की दुकान पर पहुंचे। फिर उसके बाद छक्कन को दुकान से निकालकर पहले तो सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर उसकी खूब पिटाई की।

फिर इसके बाद छक्कन को उसकी दुकान के सामने ही बांधकर बुरी पिटा गया। और तो और जब बीच बचाव करने छक्कन की पत्नी और बच्चों सामने आए तो इन लोगों ने उनकी भी पिटाई की।

देखें ये वीडियो...

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस के जनपद सदस्य राजेश साहू और 9 लोगों पर बलवा का अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं अब कांग्रेस नेता द्वारा ही कांग्रेस नेता की पिटाई यह वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखा तंज कसा है।

इस बारे में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने एक ट्वीट में लिखा है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ में कांग्रेस की दबंगई सर्वोच्च शिखर पर है। प्रशासन लाचार जनता परेशान बात है अभिमान की, कांग्रेस के स्वाभिमान की।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story