×

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा: जनसभा में बोले- देश को दो भागों में बांटा जा रहा

Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh: कांग्रेस सांसद राजधानी रायपुर में अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Monika
Published on: 3 Feb 2022 2:08 PM IST (Updated on: 3 Feb 2022 4:03 PM IST)
Rahul Gandhi
X

राहुल गांधी (फोटो : सोशल मीडिया )

Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Election 2022) को लेकर चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे। कांग्रेस सांसद राजधानी रायपुर में अमर जवान ज्योति (amar jawan jyoti) की स्थापना के लिए भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार की दो योजनाओं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय और राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरे के सबसे खास बात ये है कि इस दौरान राहुल गांधी भूमिहीन मजदूरों के साथ लंच भी करेंगे।

मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के इंडिया गेट पर बीते 50 सालों से स्थित अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में स्थानांनतरित करने के फैसले पर जमकर सियासी बवाल मचा था। कांग्रेस ने इसे शहीदों का अपमान करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था। केंद्र के इस फैसले से नाराज कांग्रेस ने छ्त्तीसगढ़ में एक नए अमर जवान ज्योति को बनाने का फैसला लिया।

कांग्रेस के इस निर्णय को मूर्त रूप देते हुए मुख्यमंमत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर से लगे माना के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' स्थापित करने का निर्णय लिया। जिसकी आधारशिला आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रखने जा रहे हैं। अमर जवान ज्योति के तर्ज पर छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति भी अनवरत प्रज्जवलित रहेगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इसके माध्यम से हम छत्तीसगढ में अपनी शहादत देने वाले उन वीरों का सम्मान करेंगे जो देश के अन्य हिस्से से थे।

इन योजनओं का शुभारंग

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ एक नक्सल प्रभावित इलाका है, जहां बड़ी संख्या में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान माओवादी हिंसा की भेंट चढ़ते हैं। इसके अलावा राहुल गांधी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना (Rural landless agricultural laborer justice scheme) का शुभारंग करेंगे। इस योजना के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को तीन किश्तों में सलाना 6 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसी के साथ एक अन्य योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना (Rajiv Yuva Mitan Club Scheme) का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना का मकसद युवाओं को अपनी पहचान स्थापित करने और अपनी कौशल को विकसित करने में मदद करना है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story