TRENDING TAGS :
Govardhan Pooja 2021: मंगल कामना और राज्य की खुशहाली के लिए सीएम भुपेश बघेल ने हाथों में खाए सोंटे
Govardhan Pooja 2021: सीएम बघेल ने इसी परंपरा को हर साल की तरह इस साल भी निभाया है।
Govardhan Pooja 2021: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गोवर्धन पूजा (Govardhan Pooja) के अवसर पर लोगों की खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई। ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने इनपर सोटे का प्रहार किया। वहीं, राज्य की खुशहाली और मंगल कामना को लेकर सीएम ने अपने हाथों में कुश के सोटे पड़वाए।
हर साल की तरह इस साल भी निभाई परंपरा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगल कामना और विघ्न के नाश के लिए कुश से बने सोटे का प्रहार करवाने की वर्षों पुरानी परंपरा है। सीएम बघेल ने इसी परंपरा को हर साल की तरह इस साल भी निभाया है। Cm ने जांजगीर-चांपा जिला पहुंचकर अपने ऊपर सोटे लगवाए। पहले उनके ऊपर भरोसा ठाकुर सोटे का प्रहार करते थे, लेकिन इस बार यह परंपरा उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाया।
CM ने किया संबोधित
सीएम बघेल ने ग्रामीणों से कहा कि गोवर्धन पूजा गोवंश की समृद्धि की परंपरा है। इस दौरान सीएम ने गौरा गौरी पूजा में भी भाग लिया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इतना सुंदर पूजन और इसके पश्चात पर्व के उल्लास की अभिव्यक्ति आप लोग कर रहे हैं। आप लोगों के बीच आना मुझे हमेशा आनंदित करता है। मैं हमेशा इस अवसर का इंतजार करता हूं। इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि हमारा प्रदेश निरंतर तरक्की की राह पर आगे बढ़े। आपके जीवन में खुशियां आए। आपके लिए मैं मंगल कामना करता हूं।
पूर्वजों ने बनाई छोटी छोटी परंपरा
CM ने आगे कहा की हमारे पूर्वजों ने बहुत सुंदर छोटी-छोटी परंपराएं बनाई हैं। इन परम्पराओं को निभाना भी बहुत जरूरी होता है। उल्लास से भरे लोगों के चेहरे देखकर ऐसा अनुभव होता है कि हमारा प्रदेश कितना समृद्ध है। ऐसा प्रतीत होता है कि हमने किस तरह धरोहर के रूप में सहेजे हुए हैं।
गोवर्धन व गौरा गौरी पूजा का cm ने बताया महत्व
मुख्यमंत्री ने लोगों को गौरी पूजा का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा और गौरा गौरी पूजा मिट्टी के प्रति गहरे अनुराग का उत्सव है।