लगा लॉकडाउन: अब 10 दिन घर में रहना होगा, रायपुर में लागू सख्त नियम

छतीसगढ़ सरकार ने रायपुर में दस दिनों का लॉकडाउन लगाया है जिसमें जिले की सभी सीमाओं को सील किया जाएगा।

Shashi kant gautam
Published By Shashi kant gautam
Published on: 7 April 2021 11:33 AM GMT
lockdown in Raipur Chhattisgarh
X

lockdown in Raipur Chhattisgarh: (Photo-Social Media)

 

रायपुर: कोरोना की महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है देश के लगभग सभी राज्यों में संक्रमण तेज रफ़्तार से फ़ैल रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी के चलते अब रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।

लॉकडाउन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये लॉकडाउन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगाया जाएगा। रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा।


शराब की दुकानें बंद रहेंगी

जिले के जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी, इसके साथ ही सभी शासकीय और आर्ध शासकीय कार्यालय, बैंक आदि भी बंद रहेंगे। हालांकि उद्योगों को ये छूट दी गई है कि यदि लेबर उद्योग परिसर के अंदर ही रहती है तो उसका संचालन किया जा सकता है।


मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा

इसके साथ ही कोई भी धार्मिक स्थाीन नहीं खुलेंगे। नवरात्रों के दौरान भी मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा। वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story