×

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में राजस्थान के साधुओं की भीड़ ने की पिटाई, बच्चा चोरी का था शक

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चरेदा क्षेत्र में राजस्थान के साधुओं की लोगों की भीड़ ने पिटाई की। पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी के शक पर लोगों की साधुओं की पिटाई की।

Krishna Chaudhary
Published on: 6 Oct 2022 3:47 PM IST
people crowd beat up sadhus on suspicion of child theft in Chhattisgarh
X

छत्तीसगढ़ में राजस्थान के साधुओं की भीड़ ने की पिटाई। (Social Media)

Chhatisgarh: महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से एक गुस्साई भीड़ द्वारा साधुओं की पिटाई करने का मामला सामने आया है। बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के बाद स्थानीय लोग साधुओं पर टूट पड़े। लाठी - ठंडों और लात-घूसों से जमकर उनपर प्रहार किया गया। इस घटना में एक साधु का सिर फट गया जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (Durg district of Chhattisgarh) के चरेदा क्षेत्र की है।

बच्चा चोर गिरोह का शक होने पर साधुओं की पिटाई की: SP

दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लवय का कहना है कि यह साधु कुछ बच्चों से संदिग्ध ढ़ंग से बात कर रहे थे। इसी को लेकर स्थानीय लोगों को इनपर बच्चा चोर गिरोह के होने का शक हो गया। देखते ही देखते ये बात अफवाह की शक्ल में इलाके में फैल गई और लोग जमा हो गए। इसके बाद गांववालों ने साधुओं की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने साधुओं को इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गए।

साधु गुस्साई की भीड़ के सामने अपनी जान की भीख मांगते रहे, लेकिन उन्हें बख्शा नहीं गया। इतनी देर में किसी ने इसकी सूचना लोकल थाने को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साधुओं को भीड़ के शिकंजे से मुक्त कराया। घटना बुधवार सुबह 11-12 बजे के बीच के है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरीय अधिकारियों ने इसपर संज्ञान लिया। एसपी के आदेश पर भिलाई-3 थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजस्थान के रहने वाले हैं साधु

दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लवय ने बताया कि तीनों पीड़ित राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। इनका नाम राजबीर सिंह, अमन सिंह और श्याम सिंह है। तीनों चरोदा में काफी समय से किराये का मकान लेकर रह रहे थे और यहां वे राशन और कपड़े मांग कर अपना जीवनयापन करते थे। पुलिस को अब तक की जांच में साधुओं के किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला है।

एसपी अभिषेक पल्लवय ने इस मामले में टीआई मनीष शर्मा को फटकार लगाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस 30 से अधिक लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का अब ये भी कहना है कि कुछ लोगों ने शराब के नशे में बेवजह लोगों को उकसाया और साधुओं के साथ मारपीट की। फिलहाल तीनों साधुओं का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story