×

Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड, ढेर हुए 15 नक्सली

Chhattisgarh Naxal Encounter: मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को कई अहम जानकारियां मिली जिससे नक्सलवाद के खिलाफ उनका अभियान और भी तेज हो सकता है।

Newstrack          -         Network
Published on: 29 March 2025 10:36 AM IST (Updated on: 29 March 2025 1:54 PM IST)
Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड, ढेर हुए 15 नक्सली
X

Chhattisgarh Naxal Encounter (photo: social media )

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार सुबह सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalite Encounter) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। अभी और संख्या बढ़ सकती है। दो सुरक्षा बालों को मामूली चोट आई है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बता दें , जब से सुरक्षा बलों ने गोगुंडा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकानों पर हमला किया , तभी सुबह से ही मुठभेड़ का दौर जारी है। नक्सली सुरक्षाबलों के सामने ज़्यादा देर नहीं टिक पाए। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को कई अहम जानकारियां मिली जिससे नक्सलवाद के खिलाफ उनका अभियान और भी तेज हो सकता है। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का यह आक्रामक अभियान पिछले कई महीनों से जाती था , जिसमें कई नक्सली मारे गए, कई गिरफ्तार हुए।

नेटवर्क को तोड़ने में सफल हो रहे सुरक्षा बल

अभियान के तहत नक्सलियों के नेटवर्क को तोड़ने में सफल हो रहे सुरक्षा बल। अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी रही मुठभेड़ में 15 नक्सलियों का मारा जाना है।

मार्च 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रहे मुठभेड़ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक अहम जानकारी दी है। गृह मंत्री ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। उन्होंने यहाँ भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। वही हथियार रखने वालों अपील कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता ह।


Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story