TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: 24 घंटे के लिए अलर्ट, कब और कहां होगी बारिश, मौसम की पूरी जानकारी यहां
Aaj Ka Mausam : मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हो सकती है, हालांकि जुलाई के पहले ही दिन भीषण गर्मी पड़ी।
Aaj Ka Mausam: उमस और गर्मी से लोग बदहाल हैं, ऐसे में मानसूनी बारिश से लोग कुछ राहत की सांस महसूस कर रहे हैं। हालांकि कई इलाकों में मानसून (Monsoon 2021) सुस्त पड़ने से बारिश या तो हो ही नहीं रही या छुटपुट हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, बंगाल और छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ बादल छाए रहने और बिजली कड़कने के आसार जताए हैं। इसके साथ ही मौसम की जानकारी (Mausam Ki Jankari) देते हुए विभाग ने बिहार, असम मेघालय में 6 जुलाई तक बारिश की अलर्ट (Barish Ka Alert) जारी किया है तो वहीं अरुणाचल, सिक्कीम में 4 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम का हाल (Mausam Ka Hal)
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में अब तक मानसून नहीं पहुंचा है। मानसूनी बारिश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम की जानकारी (Delhi Ke Mausam Ki Jankari) दी। बीती शाम (शुक्रवार) दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला। अचानक मौसम ने करवट बदली और दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी, इससे दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली। बीते कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ने से हर कोई परेशान था। ऐसे में मानसून की देरी भी दिल्ली में परेशानी का कारण बना।
मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हो सकती है, हालांकि जुलाई के पहले ही दिन भीषण गर्मी पड़ी, जिसने दिल्ली में गर्मी का 89 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दूसरे दिन दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
कब होगी बारिश (Kab Hogi Barish)
आप जरुर जानना चाहेंगे कि बारिश कब और कहां होगी (Kahan Hogi Barish)। बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौसम का येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं उत्तराखंड के चार जिलों टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन चार जिलों में भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों की निगरानी बढ़ाने, भूस्खलन, चट्टान गिरने से सड़क मार्ग बाधित होने और नदी-नालों में उफान से जल भराव होने की संभावना को लेकर प्रशासन ने चेतावनी दी है।
अगले कुछ दिनों में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश और बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बाढ़ और जलभराव का खतरा बढ़ जाएगा।
कैसा रहेगा आज का मौसम (Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam)
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन बिहार, उत्तरी बंगाल, सिक्किम (Sikkim Weather) में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। असम, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल (Bengal Ka Mausam) के अलग-अलग स्थानों पर आज अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
सिक्किम, असम और मेघालय को आज के रेड अलर्ट (Red Alert) के तहत रखा है।
जबकि बिहार के मौसम को लेकर (Bihar Ka Mausam) में शुक्रवार को एक आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। बिहार में 48 घंटों के बीच वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)
4 जुलाई यानि कल का मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पुर्वानुमान लगाया है। कल बिहार, बंगाल, सिक्किम, मेघालय में तेज बारिश हो सकती है। यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश के आसार हैे। यहां हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। दिल्ली का मौसम भी सुहाना हो सकता है।