Budget 2024: बजट सत्र की तारीखों का हुआ ऐलान, 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

Budget 2024: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स हैंडल पर बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की संस्तुति पर भारत के माननीय राष्ट्रपति ने बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

Network
Newstrack Network
Published on: 6 July 2024 10:53 AM GMT (Updated on: 6 July 2024 11:07 AM GMT)
Delhi News
X
संसद भवन (Pic: Social Media)

Budget 2024: केंद्र सरकार ने आम बजट पेश होने की तारीख का ऐलान ​कर दिया है। बजट सेशन 22 जुलाई से 23 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेंगी। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो चुका है। इसमें नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ और लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स हैंडल पर बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की संस्तुति पर भारत के माननीय राष्ट्रपति ने बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन)। वहीं, केंद्रीय बजट, 2024-25, 23 जुलाई, 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

फरवरी 2024 पेश किया गया था अंतरिम बजट

बता दें कि इस साल दो बार बजट पेश हो रहा है। 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया गया था। लेकिन अब नई सरकार का गठन होने के बाद पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है। केंद्रीय बजट 2024 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही, इस बात की काफी उम्मीदें और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वित्त मंत्री मोदी 3.0 सरकार के तहत टैक्सपेयर्स के लिए कुछ लाभों की घोषणा कर सकती हैं। वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार केंद्रीय बजट में ग्रामीण आवास के लिए राज्य सब्सिडी बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो जाएगी।

Sandip Kumar Mishra

Sandip Kumar Mishra

Content Writer

Sandip kumar writes research and data-oriented stories on UP Politics and Election. He previously worked at Prabhat Khabar And Dainik Bhaskar Organisation.

Next Story