TRENDING TAGS :
Cyclone Tauktae : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश के लिए अलर्ट, इन राज्यों में भी दिख रहा असर
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
नई दिल्ली: देश में पश्चिमी तटीय इलाकों (Western coastal areas) में आए चक्रवाती तूफान 'ताउते' (Cyclone Tauktae) का असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत राजस्थान (Rajasthan) , हरियाणा (Haryana) और दिल्ली (Delhi) के अधिकतम इलाकों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने तो यहां अधिकतर इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते इन राज्यों के कई हिस्सों में अलर्ट जाती कर दिया गया है।
यूपी में जारी हुआ अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, सिकंदर, नंदगांव, बरसाना, खुर्जा, पहासू, टूंडला, आगरा, एटा के अलग-अलग स्थानों पर अगले 2 घंटों में बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान का हाल
चक्रवाती तूफान 'ताउते' गुजरात से निकलकर राजस्थान की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अब इसकी गति धीमी पड़ने लगी है। अगले 6-8 घंटों के दौरान अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बूंदे पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली में ऐसा होगा मौसम
दिल्ली में मौसम बदलने से लोगों को राहत मिली है। बागपत, मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, पूर्वोत्तर, उत्तर पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, नोएडा, शाहदरा के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें अगले 08-12 घंटों के दौरान होने की संभावना है ।
हरियाणा में बारिश और गरज के आसार
हरियाणा में भी 2 से 4 घंटों में भीतर अंबाला, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, नूंह, नारनौल, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद जाते जा रही है ।