×

Jammu Kashmir: बेटे ने आतंक फैलाया , पिता देश भक्ति के रंग में रंगा नज़र आया

Jammu Kashmir: आतंकी बुरहान वानी के पिता ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में फहराया तिरंगा.

Network
Newstrack NetworkPublished By Yogi Yogesh Mishra
Published on: 15 Aug 2021 8:12 AM GMT (Updated on: 15 Aug 2021 12:09 PM GMT)
X

Jammu- Kashmir: कहते हैं देश भक्ति से बड़ा कोई जुनून नहीं होता। जिसने आतंक फैलाने की कसम खाई थी उसके पिता ने ही आज देशभक्ति की मिसाल पेश की है। एक तरफ पूरा देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहा है। वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि अगर देश भक्ति का जुनून हो तो ऐसा बेटे ने आतंक फैलाया और पिता देश भक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। हम जम्मू कश्मीर के त्राल में रहने वाले मुज़फ्फर वानी की बात कर रहे है. जो हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी के पिता है। मुजफ्फर वानी ने रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर तिरंगा फहराया। बताते चलें मुजफ्फर वानी पेशे से शिक्षक हैं। अधिकारियों ने बताया कि देश की आजादी के 74 साल पूरे होने और 75 वां साल शुरू होने के मौके पर "आजादी अमृत महोत्सव" मनाया जा रहा है। जिसके तहत जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सभी स्कूलों व सरकारी विभागों में ध्वजारोहण करने के आदेश दिए थे। वहीं इस मौके पर मुजफ्फर वानी ने त्राल में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान भी गया।

हिज़्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी-फ़ाइल फोटो (photo social media)

कौन है बुरहान वानी?

त्राल का रहने वाला बुरहान काफी छोटी उम्र में ही हिजबुल मुजाहिद्दीन के संपर्क में आ गया था और आतंकवादियों का पोस्टर बॉय बन गया। बुरहान वानी ने घाटी में कई अन्य नवयुवकों को अपने साथ जोड़ने का काम किया और हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बन गया। नव युवकों का ब्रेनवाश करके आतंक फैलाने के लिए तैयार करता था। बुरहान वानी का आतंक जब हद से ज्यादा बढ़ने लगा तो देश की सेना द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन में 8 जुलाई 2016 को सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। जानकारी के अनुसार बुरहान को उसकी गर्लफ्रेंड के जरिए बुलाया गया था। और वह जिस घर में रुका था उसमें आग लगा दी गई थी जान बचाने के लिए जैसे ही वह बाहर निकला उसे मार गिराया गया।


Yogi Yogesh Mishra

Yogi Yogesh Mishra

Next Story