×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी पर लगा हिंदू देवी के अपमान का आरोप शिकायत दर्ज

केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच नई आईटी नियमों के बीच तनातनी जारी है। इसी बीच ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है।

Priya Panwar
Newstrack Priya Panwar
Published on: 4 July 2021 11:50 AM IST
ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी पर लगा हिंदू देवी के अपमान का आरोप शिकायत दर्ज
X

नई दिल्ली. ट्विवटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और एक एनजीओ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया है। बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद में वायरल हुए वीडियो को लेकर ट्विवटर और उसके अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, वकील आदित्य सिंह देशवाल ने हिंदू देवी (मां काली) की तस्वीर वाले एक पोस्ट का हवाला दिया है। वकील का कहना है कि ट्विटर यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई सामग्री अपमानजनक के साथ समाज में द्वेष, शत्रुता और दुर्भावना पैदा करने वाली है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर सकती है।

इनकी खिलाफ की गई प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

वकील आदित्य सिंह देशवाल ने अपनी शिकायत में ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्विटर इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रबंधक शगुफ्ता कामरान के अलावा रिपब्लिक एथेइस्ट के संस्थापक और सीईओ आर्मिन नवाबी और सुज़ाना मैकिन्ट्री के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।

पहले भी दर्ज हो चुके है मामले

बता दें कि ट्विवटर इंडिया के खिलाफ ये कोई पहला मामला नहीं है । इससे पहले गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो और भारत के विवादित मैप से जुड़े मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। गाजियाबाद मामले में एमडी को नोटिस भी जारी हो चुका है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।



\
Priya Panwar

Priya Panwar

Next Story