×

UP Me CM Bhupesh Baghel: कांग्रेस ने भूपेश बघेल को यूपी में दी बड़ी जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ में उठापटक तेज

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 2 Oct 2021 6:59 PM IST (Updated on: 26 Aug 2022 10:27 AM IST)
CM Bhupesh Baghel
X

सीएम भूपेश बघेल की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

UP Me CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस (Congress) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भूपेश बघेल को यूपी में वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त (up mein varishth paryavekshak niyukt) किया है, जो आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ मिलकर प्रत्याशियों के चयन चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों पर मंथन कर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए गए थे, जो अब यूपी में बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है । बड़ी जिम्मेदारी है। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरूं। परिवर्तन का संकल्प कांग्रेसी ही विकल्प।



छत्तीसगढ़ में सियासी उठापटक

सोनिया गांधी ने भले ही भूपेश बघेल को यूपी में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उन्हें चुनाव रणनीति बनाने के लिए कहा हो। लेकिन उनके राज्य में सियासी उठापटक तेज हो गई है। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक दिल्ली दरबार में पहुंच गए हैं। सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच कुर्सी को लेकर चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पंजाब नहीं बन सकता है यहां की समीकरण अलग है।

दिल्ली पहुंचे 35 विधायक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह ने कहा है कि शनिवार को 35 विधायक दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को और भी विधायक पहुंचेंगे। हालांकि उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने की कोई बात नहीं हो रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। इससे पहले भी सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव समर्थक विधायक अलग-अलग हाजिरी दिल्ली में लगा चुके हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री बनने को लेकर काफी समय से लार मची हुई है । अब भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव इसी को लेकर दिल्ली दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर कुर्सी के लिए जंग लड़ रहे हैं।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story