×

Bulldozer Action In Punjab: पंजाब में बुलडोजर एक्शन पर AAP में छिड़ी जंग, हरभजन के सवाल उठाने पर सोमनाथ बिफरे, सौरभ ने दी सफाई

Bulldozer Action In Punjab: आम आदमी पार्टी के सांसद और मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी का घर तोड़ना समस्या का समाधान नहीं है।

Anshuman Tiwari
Published on: 19 March 2025 4:31 PM IST (Updated on: 19 March 2025 4:42 PM IST)
Harbhajan Singh
X

हरभजन सिंह (फोटो साभार- ट्विटर) 

Bulldozer Action In Punjab: पंजाब में नशा बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन पर आम आदमी पार्टी में जंग छिड़ गई है। आम आदमी पार्टी के सांसद और मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी का घर तोड़ना समस्या का समाधान नहीं है। हरभजन सिंह के इस बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

हरभजन के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह युवा आइकन हैं और उन्हें पंजाब के युवाओं की जवानी को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए मगर उनका बयान इसके विपरीत है। इस मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ता देखकर आप नेता सौरभ भारद्वाज की ओर से सफाई पेश की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी सांसद हरभजन सिंह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

हरभजन सिंह ने किया बुलडोजर एक्शन का विरोध

दरअसल पंजाब सरकार की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नशा बेचने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। अब पार्टी के सांसद हरभजन सिंह की ओर से पंजाब सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए गए हैं। जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई अच्छा विकल्प नहीं है। अगर कोई सरकारी जमीन पर काबिज है तो इस तरह की कार्रवाई मान्य होती है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले हरभजन सिंह ने कहा कि अगर किसी ने घर बनवा ही लिया है तो उसे घर में रहने देना चाहिए। मैं किसी का घर गिराने के पक्ष में नहीं हूं। पता नहीं,किसी व्यक्ति ने कैसे घर बनाया होगा। मेरी नजर में किसी का घर तोड़ देना अच्छा विकल्प नहीं है। सरकार को किसी अन्य कार्रवाई पर विचार करना चाहिए।

हरभजन के बयान पर बिफरे सोमनाथ भारती

हरभजन सिंह का यह नजरिया सामने आने के बाद पार्टी के नेता सोमनाथ भारती की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हरभजन सिंह की ओर से इस कार्रवाई का विरोध किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने हरभजन सिंह को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आपने पंजाब की युवा पीढ़ी और पंजाब के भविष्य को बर्बाद करने वाले ड्रग माफियाओं के खिलाफ आप की पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया है।

सोमनाथ भारती ने कहा कि आप उन ड्रग माफियाओं का पक्ष ले रहे हैं जिन्होंने पंजाब के लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है। इन लोगों ने बूढ़े माता-पिता और नवविवाहित लड़कियों के सपनों को कुचल दिया है। इन ड्रग माफियाओं ने हमारे पूज्य गुरुओं की पवित्र भूमि को नष्ट कर दिया है। आध्यात्मिकता की भूमि को ड्रग्स की भूमि में बदल दिया गया है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पार्टी और अपनी सरकार के खिलाफ न बोलने की नसीहत

उन्होंने हरभजन सिंह को युवा आइकन बताते हुए कहा कि उन्हें पंजाब के युवाओं की जवानी को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए मगर उनका बयान इसके विपरीत है। उन्होंने हरभजन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी,हमारे नेताओं और हमारी सरकार के कार्यों के विपरीत कुछ भी बोलने से बचना चाहिए।

सोमनाथ भारती ने कहा कि हमारी पार्टी में पर्याप्त लोकतंत्र है और आपको नेतृत्व के सामने अपनी बात करने का विकल्प चुनना चाहिए था। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमने हर सांसारिक सुख का त्याग किया है। इसलिए सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से पहले उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

विवाद बढ़ने पर सौरभ भारद्वाज की सफाई

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एक्शन के मुद्दे पर पार्टी में मतभेद उजागर होने के बाद पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज की ओर से सफाई पेश की गई है। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि हरभजन सिंह ने ड्रग्स बेचने वाले और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

भारद्वाज ने कहा कि हरभजन सिंह ने नशे के खिलाफ बहुत कुछ कहा है और पंजाब सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने सभी सेलिब्रिटी के साथ आने पर जोर दिया है। अगर किसी राजनीतिक दल को इस बारे में दर्द महसूस हो रहा है तो उसे सामने आना चाहिए। सौरभ भारद्वाज की ओर से दिए गए इस बयान को पार्टी की डैमेज कंट्रोल की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story