×

लखनऊ : 1090 को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हडकंप, मामला दर्ज

Rishi
Published on: 7 April 2017 10:16 PM IST
लखनऊ : 1090 को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हडकंप, मामला दर्ज
X

लखनऊ : महिला सुरक्षा के लिए बनी वीमेन पावर लाइन 1090 को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कम मच गया। धमकी मिलते पूरे परिसर को खाली कराया गया। मौके पर पहुंचे बीडीएस की टीम ने पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली। इस सम्बन्ध में गौतम पल्ली थाने में मुक़दमा दर्ज कराया गया है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी देखें :#IPL : KKR vs GL रैना-कार्तिक की दमदार पारी, नाइट राइडर्स को दिया 184 का लक्ष्य

1090 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। 1090 पर रोज़ की तरह महिला पुलिस कर्मी पीड़ित महिलाओं व छात्राओं की शिकायत दर्ज कर रही थी, तभी एक युवक ने 1090 पर कॉल की, कॉल नेहा सिंह ने पिक की, जिस के बाद कॉल करने वाले ने बिल्डिंग को बम से उड़ाने धमकी दी। धमकी देने वाले ने अपना नाम एस मिश्रा बताया,इस धमकी के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।

परिसर को खाली कराया गया, और बीडीएस की टीम ने मौके पर पहुँच कर बिल्डिंग की जांच की। इस सम्बन्ध में 1090 में तैनात निरीक्षक गंगेश त्रिपाठी ने गौतमपल्ली थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है। पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ है, कि कॉल करने वाले की लोकेशन बस्ती जिले की है, जबकि सिम बहराइच के पते पर है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story