×

यूपी: ललितपुर जिले से पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

Manali Rastogi
Published on: 23 Aug 2018 10:56 AM IST
यूपी: ललितपुर जिले से पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
X

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की स्वात टीम और बार थाने की पुलिस ने बुधवार को अंतर्राज्यीय शराब तस्करी में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार बताया कि पिछले 16 अगस्त को बार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलवारा गांव के पास से हरियाणा में निर्मित 320 पेटी अवैध शराब से लदी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी थी लेकिन इस कारोबार से जुड़े बदमाश फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें: ‘अटल अस्थि कलश’: आज 12 बजे अस्थियां लेकर राजधानी पहुंचेंगे राजनाथ सिंह

इन्हें पकड़ने के लिए स्वात टीम और बार थाने की पुलिस को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से बुधवार को बांसी कस्बे के नजदीक से अंतर्राज्यीय शराब तस्करी में संलिप्त मानवेंद्र सिंह यादव, श्यामू, सुनील और हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया है। शेष तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story