×

योगीराज में बेखौफ हैं अपराधी, सीसीटीवी लगे होने के बावजूद चोरी की कोशिश

By
Published on: 29 July 2017 11:11 AM GMT
योगीराज में बेखौफ हैं अपराधी, सीसीटीवी लगे होने के बावजूद चोरी की कोशिश
X

लखनऊ: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अपराध कम करने के लिए अधिकारियों पर नकेल कसते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन के निष्क्रिय होने से बदमाश आए दिन यूपी की क़ानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं।

लखनऊ के राजाजीपुरम में ई-ब्लॉक की शेर वाली कोठी में चोरों ने शटर काटकर चोरी की कोशिश की, पर नाकामयाब हो गए। पुलिस केवल 2 अपराधियों को ही पकड़ने में कामयाब रही जबकि दो भाग गए।

क्या है पूरा मामला

-घटना लखनऊ के राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक की शुक्रवार रात की है, जहां करीब रात 3 बजे 4 चोरों ने एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़ने की कोशिश की।

-खबरों के अनुसार उस दुकान में लाखों के महंगे मोबाइल रख हुए थे।

-चोर शटर को तोड़ने की कोशिश कर ही रहे थे कि बगल वाली बिल्डिंग के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा होने से उन्हें देख लिया गया।

-बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने तुरंत मोबाइल शॉप के मालिक को सूचना दी, तो उधर मालिक ने भी तुरंत 100 नंबर डायल कर दिया।

-दुकान मालिक का कहना है कि चोरों के भाग जाने के डर से उन्होंने पुलिस को बिना सायरन वाली गाड़ी से आने के लिए कहा।

-पुलिस जब तक आती, तब तक उधर से पुलिस की एक अन्य गाड़ी गश्त पर निकली, जिसकी आवाज सुनकर चोर सतर्क हो गए।

घेरकर पकड़े गए 2 चोर

-सायरन की आवाज सुनते ही चारों चोर भागने लगे, जिनमें से दो को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया पर दो भाग निकले।

-पुलिस ने दोनों चोरों को रिमांड पर भेज दिया है उनका कहना है कि ये चोर अभी स्टूडेंट्स हैं, जो महंगे शौक रखने की वजह से चोरी करने आए थे।

-पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अन्य 2 चोरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story