×

IMPACT: बेटी से हुई छेड़खानी, बदले की आग में मासूम की हत्या, 6 दिन बाद इस हालत में मिला शव

sujeetkumar
Published on: 18 March 2017 12:47 PM IST
IMPACT: बेटी से हुई छेड़खानी, बदले की आग में मासूम की हत्या, 6 दिन बाद इस हालत में मिला शव
X

नोएडा: बेटी से छेड़छाड़ करने पर बहलोलपुर गांव में एक निजी कंपनी के कर्मचारी नन्हें ने अपने नौ साल के भांजे श्लोक की हत्या कर दी थी। जिसपर Newstrack.com की खबर का असर हुआ है । शनिवार (18 मार्च) को डीआईजी रेंज मेरठ ने ट्वीट कर मेरठ पुलिस से इस मामले पर कार्रवाई की बात कही है, जिसपर मेरठ पुलिस ने कहा कि इस संबंध में थाना फेस-3 नोएडा में एफआईआर दर्ज है, अभियुक्त गिरफ्तार है, वही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

नन्हें ने हत्या को अंजाम देने के लिए बच्चे को शुक्रवार (10 मार्च) को अगवा किया था। वह बच्चे को गांव में रहने वाले दोस्त नीरज के कमरे पर ले गया। जहां उसने एक अन्य दोस्त तेजपाल के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। तीनों ने शव को नीरज की बिल्डिंग की छत पर छुपा दिया।

शुक्रवार (17मार्च) को पुलिस ने सड़ी-गली हालत में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी नीरज और तेजपाल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है।वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी नन्हें अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

आगे की स्लाइड में देखे ट्वीट...





आगे की स्लाइड में पढ़ें गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट...

गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट

-शुक्रवार (10 मार्च) की शाम श्लोक घर के बाहर से लापता हो गया था।

-घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

-इसके बाद निजी कंपनी में काम करने वाली मां राजवती ने कोतवाली फेज. तीन में बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी दी थी।

-लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

-इसी बीच राजवती को बहलोलपुर में रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चे को आखिरी बार नन्हें, नीरज और तेजपाल के साथ देखा गया है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्यों की बच्चे की हत्या ...

तीन लाख रुपए मांगी फिरौती

-पुलिस ने नीरज और तेजपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

-जिसमें हत्या का खुलासा हुआ।

-जिसके बाद पुलिस ने फरौती के लिए बच्चे के अपहरण की एफआईआर दर्ज की।

-इंस्पेक्टर उमेद यादव ने बताया कि श्लोक के लापता होने की जानकारी घर वालों ने नहीं दी थी। इसी कारण गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

-घरवालों ने शिकायत पत्र में फिरौती मांगे जाने की जानकारी दी है।

-इसी कारण फिरौती के लिए अपहरण की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें बेटी से छेड़खानी का लिया बदला...

बेटी से छेड़खानी का लिया बदला

-श्लोक बहलोलपुर गांव में मां राजवती के साथ रहता था।

-उसका मामा शक्तिमान उसके साथ रहता है।

-शक्तिमान ने डेढ़ माह पहले नन्हें की बेटी से छेड़छाड़ की थी।

-बेटी ने यह बात पिता को बताई थी।

-कोतवाली .फेज तीन में शिकायत भी हुई थी।

-फिर अन्य लोगों के समझाने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

-नन्हें के अंदर इस बात को लेकर गुस्सा था।

पिता की हो चुकी है हत्या

-श्लोक के पिता कमल गौरव मूल रूप से शाहजहांपुर के रहने वाले थे.

-उनकी चार साल पहले शाहजहांपुर में ही हत्या हो गई थी।

-इसके बाद रोजी-रोटी की तलाश में पत्नी राजवती दो बेटे और एक बेटी के साथ नोएडा आ गई थी।

-उसके साथ भाई शक्तिमान भी नोएडा आ गया था।

-राजवती और शक्तिमान निजी कंपनी में काम करते हैं।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story