×

मुरादाबाद: बिजली चेकिंग पर गई टीम पर जानलेवा हमला, एक कर्मचारी बुरी तरह घायल

By
Published on: 9 April 2017 9:26 AM IST
मुरादाबाद: बिजली चेकिंग पर गई टीम पर जानलेवा हमला, एक कर्मचारी बुरी तरह घायल
X

मुरादाबाद: मुरादाबाद के थाना कटघर श्रेत्र के मकबरा फाटक इलाके में उस समय हडकंप मच गया, जब बिजली विभाग की टीम चेकिंग करने गई टीम पर मोहल्ले वालों ने हमला बोल दिया। वो इस चेकिंग का विरोध कर रहे थे। वहीं चेकिंग के दौरान चोरी पकड़े जाने पर लाइन काट काट रहे बिजली विभाग के एक कर्मचारी यासीन को पकड़ कर जमकर पीटा गया।

किसी तरह अपनी जान बचा कर मौके से जेई व अन्य अधिकारी भागने में सफल हुए। वहीं इस मामले में जेई संतोष कुमार की तरफ से मशकूर व वसीम समेत पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध कटघर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

पाए गए थे अवैध कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक पीतल बस्ती बिजली घर के मकबरा फाटक छेत्र में बिजली चोरी रोकने हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस अभियान के अंतर्गत मकबरा में चेकिंग के दौरान उसी इलाके के हजीरा मोहल्ले में कई अवैध रूप से बिजली कनेक्शन चलते पाए गए। जिसकी कार्यवाही और केबिल उतारे जाने के बाद लोग इसका विरोध करने लगे। विरोध इतना बढ़ गया कि मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया।

इस हमले में बिजली विभाग का एक संविदाकर्मी यासीन बुरी तरह घायल हो गया जबकि मौके पर साथ रहे उपखंड अधिकारी सचिन कुमार, प्रमोद कुमार गोयल, अवर अभियंता शिव कुमार मौर्या, शिव अवतार शर्मा, ब्रजेश शर्मा और संतोष कुमार मौके से अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे।

घायल संविदा कर्मचारी यासीन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जेई संतोष कुमार की तरफ से कटघर थाने में मशकूर व वसीम समेत पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दे दी गई है।



Next Story