×

ससुराल की संपत्ति के लालच में युवक ने की थी साले की हत्या, शराब में मिलाया था जहर, और फिर...

sujeetkumar
Published on: 28 Feb 2017 1:00 PM GMT
ससुराल की संपत्ति के लालच में युवक ने की थी साले की हत्या, शराब में मिलाया था जहर, और फिर...
X

शाहजहांपुर: पुलिस ने एक सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा किया है। बहनोई ने प्रापर्टी के लालच में अपने दोस्त के साथ मिलकर बेहद शातिराना अंदाज में साले की हत्या कर दी। बहनोई ने पहले तो अपने दोस्त के साथ मिलकर साले को शराब पिलाई और फिर दिन भर उसे एक मैजिक गाड़ी में घुमाने के बाद उसकी शराब में जहर मिला कर मार दिय़ा।

युवक की मौत होने पर आरोपी उसे गांव के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। इस मामले में परिजनों ने गांव के ही रहने वाले चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। जानकारी में पता चला की उनकी पहले से कोई पुरानी रंजिश चल रही थी। इस वारदात में जब पुलिस ने छानबीन करनी शुरु की तो पता चला की आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद उसका बहनोई है। पुलिस ने आरोपी बहनोई समेत दो अन्य लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

क्या है मामला ?

-घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के ककरौआ गांव के पास की है।

-यहां 17 अगस्त 2016 को झाड़ियों के पास से एक लाश मिली थी।

-थाना एसओ रजी अहमद ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

-शव की पहचान जलालाबाद कस्बा निवासी 28 वर्षीय नीरज के रूप में हुई थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या पुरानी रंजिश में हुई युवक की मौत ...

-मृतक की मां सोमवती ने गांव के ही रहने वाले चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।

-एसपी सिटी कमल किशोर की मानें तो मृतक की मां ने जिन चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था, उस कौशल परिवार से मृतक परिवार की पुरानी रंजिश थी।

-मृतक के पिता की कुछ वक्त पहले एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसका आरोप गांव के कौशल पर लगा था।

-मृतक नीरज की हत्या का भी आरोप उन्हीं चार लोगों पर लगाया गया था।

-एएसपी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद आरोपी कौशल, मदनपाल, मुकेश और अनूप को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की गयी।

-लेकिन पूछताछ में चारों पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ था, तो उन्हें छोड़ दिया गया।

-इस मामले में पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप भी लगा था।

-मृतक का बहनोई भी उन्हीं चारों लोगों पर आरोप लगा रहा था।

-लेकिन पुलिस ने जांच जारी रखी तो घटनास्थल के पास हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्यों हुई युवक की हत्या...

क्यों हुई युवक की हत्या

-एसपी सिटी कमल किशोर की मानें तो जिस जगह पर शव बरामद हुआ था, वहां से कुछ दूर पर लोगों से पूछताछ गई थी।

-जिसमें लोगों ने बताया कि शव मिलने के एक दिन बाद एक चपटी नाक का युवक वहां कुछ करने आया था, जो इस क्षेत्र का नहीं लग रहा था।

-जिसके बाद पुलिस ने दोबारा शव मिलने की जगह पर जांच की तो वहां से एक चार्जर बरामद हुआ।

-छानबीन में पुलिस को पता चला कि यह चार्जोजर मृतक नीरज के बहनोई अमित का था।

-जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बहनोई अमित की तलाश शुरू कर दी।

-पुलिस द्वारा सख्ती करने पर आरोपी बहनोई ने हत्या का खुलासा कर दिया।

-उसने बताया कि उसका घर बहुत छोटा था उसकी पत्नी उस पर मायके मे रहने का दबाव बनाती थी, जिस पर आए दिन पत्नी से लड़ाई होती थी।

-इसलिये उसने अपने एक साथी जीशान के साथ मिल कर संपत्ति के लिये साले को हटा देने का मन बना लिया।

-जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अमित के दोस्त जीशान खां को भी गिरफ्तार कर लिया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे हुई मौत ...

कैसे हुई मौत ?

-आरोपी बहनोई अमित की मानें तो उसने सोचा कि उसकी पत्नी की कोई बहन नहीं है, और उसका एकलौता भाई नीरज है ।

-उसकी ससुराल की प्रापर्टी का वारिस उसका साला है।

-जिसको मार देने के बाद ससुराल की प्रापर्टी पर भी उसका कब्जा हो जाएगा।

-यही सोच कर उसने एक दिन अपने दोस्त जीशान खान के साथ मिलकर प्लान बनाया।

-एक दिन उसका साला उसके घर आया और उसके घर में रुका ।

-दूसरे दिन वह जब आपने घर जाने के लिए निकला तो आरोपी बहनोई ने उसको रोक लिया और अपने दोस्त जीशान को बुला कर साले को मैजिक गाड़ी से घर छोड़ने की बात कहीं।

-जहां तीनों ने जमकर शराब पी. लेकिन मृतक नीरज की शराब में आरोपियों ने जहर मिला दिया।

-जब साले की सांसें उखड़ने लगीं, तो नीरज और जीशान ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, और रात भर उसके शव को मैजिक गाड़ी से घुमाते रहे।

-इससे घटना को चलती गाड़ी मे ही अंजाम दिया था और रात होने पर नीरज के शव को फेंक कर दोनों आरोपी फरार हो गये।

-नीरज का प्लान था कि हत्या का आरोप कौशल परिवार पर लगेगा क्योंकि उनसे पहले से ही रंजिश चल रही थी, लेकिन पुलिस ने सारे मामले का भंडाफोड़ कर दिया।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story