×

बदमाशों ने किया नाबालिग लड़की का किडनैप, जंगल में बने कमरे में किया गैंगरेप

By
Published on: 14 Dec 2016 1:51 PM IST
बदमाशों ने किया नाबालिग लड़की का किडनैप, जंगल में बने कमरे में किया गैंगरेप
X

kanpur

कानपुर: एक तरफ जहां यूपी के शामली में 30 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। तो वहीं कानपुर में भी एक नाबालिग को बदमाशों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। मामला बेकनगंज थाना इलाके का है। यहा नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघा पहले तो उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक बदमाश नाबालिग को 20 किमी दूर बिधनू थाने के पास जंगल में बने एक कमरे में ले गए थे।

आगो की स्लाइड में पढ़ें पुरी खबर...

kanpur-01

क्या है मामला ?

-मामला गोरा कब्रिस्तान इलाके का है।

-नाबालिग लड़की पेच बाग़ से जा रही थी तभी कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण किया था।

-पीड़िता का कहना है कि अपहरण करता उसे कुछ दिन से परेशान कर रहे थे ।

-बीते मंगलवार जब वह पेच बाग़ से जा रही थी तभी पीछे से किसी ने उसके चेहरे पर रुमाल में नशीला पदार्थ सुंघा दिया।

-उसे जब होश आया तो वह छत विछत हालत में एक मकान में थी पड़ी थी।

क्या कहा पीडिता ने

-जब मुझे होश आया तो मैंने शोर मचाना शुरू किया।

-जिससे कुछ गांव वाले वहां पहुंचे।

-गांव वालो ने एक लड़के को पकड़ लिया और बाकी मौका देख कर भाग गए।

-गांव वालो ने पुलिस को फोन किया और आरोपी रिजवान को पुलिस के हाथ सौप दिया।

पीडिता की मां के मुताबिक

-पीडिता ने मां को फोन कर बताया कि मेरा अपहरण हुआ है।

-बेटी की आबीती सुन मां के होश उड़ गए।

-मां के दोबारा फ़ोन करने पर पता चला की उनकी को बेटी बंधक बनाया गया है।

एसपी सिटी सोमेन्द्र वर्मा के मुताबिक

-गैंगरेप का मामला आया है जिसमे एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया गया है ।

-वहीं अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

-पीडिता को रेप की पुष्टि के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है ।

-वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।



Next Story