×

Etah News: 15000 रुपए का इनामिया फरार हिस्ट्रीशीटर अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार, पुलिस ऐसे बिछाया था जाल

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर (Thana Kotwali Nagar) पुलिस द्वारा 15 हजार का ईनामियां को अलीगंज तिराहे से मय अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Sunil Mishra
Published on: 15 July 2022 3:17 PM IST
Eta News: An absconding history-sheeter of Rs 15,000 was arrested with an illegal weapon, police had laid a trap like this
X

 एटा: 15000 रुपए का इनामिया फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Eta News: एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर (Thana Kotwali Nagar) पुलिस द्वारा 15 हजार का ईनामियां को अलीगंज तिराहे से मय अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज की गयी है। गिरफ्तार युवक पर पूर्व में लूट आदि के आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (senior superintendent of police) के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ₹15000 के एक इनामियां अभियुक्त सुधीर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला चोखे थाना जैथरा जनपद एटा को अवैध 315 बोर के तमंचे कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत

क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को थाना कोतवाली नगर पुलिस को जानकारी मिली कि एक अपराधी किस्म का युवक 15 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित अलीगंज चौराहे के पास मंदिर के सामने खडा जैथरा जाने का इंतजार कर रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे चैकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नाम पता व हिस्ट्रीशीट की जांच करने पर उसके विरुद्ध आधा दर्जन लूट हत्या का प्रयास जैसी सगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज पाये गये। साथ ही मय तमंचे के गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला चोखे थाना जैथरा जिला एटा के विरुद्ध एटा जनपद के ही जैथरा निधौली कोतवाली नगर में आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज है। तथा उस पर थाना जैथरा पर 15 हजार का ईनाम भी घोषित है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story