×

दुराचार के आरोपी ने भाजपा विधायक के साथ मंच पर खिंचवाई तस्वीर, नहीं किया पुलिस ने गिरफ्तार

By
Published on: 25 April 2017 9:50 AM IST
दुराचार के आरोपी ने भाजपा विधायक के साथ मंच पर खिंचवाई तस्वीर, नहीं किया पुलिस ने गिरफ्तार
X

फतेहपुर: यूपी में योगी राज आने के बाद जहां एंटी रोमियो टीम का गठन महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया गया है और महिलाओं के मामले में तुरंत कार्यवाही करने का आदेश है, वहीं दूसरी ओर फतेहपुर पुलिस को सीएम योगी के इस फरमान की कोई परवाह नहीं है।

इसका जीता-जागता उदाहरण जिले के खखरेरू थाने में देखने को मिला। जहां 17 अप्रैल को आईजी के निर्देश पर एक तथा कथित भाजपा नेता केशर सिंह के ऊपर रेप का मुकदमा पीड़िता ने दर्ज कराया था। लेकिन उसके कुछ समय बाद आरोपी को फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा से बीजेपी विधायक करन सिंह पटेल के साथ थाने से ही चंद कदम की दूरी पर स्थित रक्षपालपुर चौराहे पर मंच साझा करता हुआ देखा गया।

पुलिस ने अभी भी इस आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और वह आज भी क्षेत्र में बेहिचक घूम रहा है। कुछ लोग इसे सत्ता की हनक मान रहे हैं या फिर पुलिस की शिथिलता? सवाल उठता है कि क्या यही योगी राज है? इस मामले में पुलिस के कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहे है और ना ही विधायक जी।

आगे की स्लाइड में देखिए पीड़िता से जुड़ी फोटो



Next Story