×

SSP ऑफिस के पास लैपटॉप लूटने में हुए नाकाम तो कंपनी हेड को मार दी गोली

Admin
Published on: 10 March 2016 4:25 PM IST
SSP ऑफिस के पास लैपटॉप लूटने में हुए नाकाम तो कंपनी हेड को मार दी गोली
X

नोएडा: एसएसपी आफिस के नजदीक गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े ओजोन ओवरसीज इंडिया कंपनी के हेड राकेश अवस्थी को गोली मारकर क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया हैं जबकि दूसरा अभी भी फरार है। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

-यह मामला नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-15ए का है।

-पीड़ित राकेश अवस्थी रोज की तरह ग्रेटरनोएडा के सेक्टर-36 स्थित अपने घर से ऑफिस के निकला था।

-सेक्टर-15ए के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने राकेश की कार ओवरटेक की।

-कार की रफ़्तार कम होते ही बाइक पर पीछे बैठे आरोपी ने कार में रखा राकेश का लैपटॉप खींचने की कोशिश की।

-जब राकेश ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें गोली मार दी।

-गोली राकेश के पेट में लगी और वह कार में ही घायल होकर गिर गए।

-गोली की आवाज सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया।

-बाइक पर बैठा बदमाश तो भाग निकला लेकिन एक को पब्लिक ने पकड़ लिया।

-पकडे गए आरोपी को लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले पर दिया।

-पुलिस ने घायल राकेश को उसी के कार से सेक्टर-27 स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

आरोपियों की बाइक आरोपियों की बाइक

घर से ही पीछे लगे थे बदमाश

-मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाश ग्रेटर नोएडा से ही राकेश का पीछा कर रहे थे।

-उन्हें घटना को अंजाम देने का समय नहीं मिल रहा था।

- जिस जगह यह वारदात हुई वहां से एसएसपी ऑफिस महज 500 मीटर की दूरी पर है।

पीड़ित की कार पीड़ित की कार

क्या कहना है एसपी सिटी दिनेश यादव का

-आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

-प्रथम दृष्टया मामला लूट का प्रतीत हो रहा है, लेकिन रंजिश भी हो सकती है।

-सभी एंगल्स से जांच की जा रही है।



Admin

Admin

Next Story