×

तेजाब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आला पुलिस अधिकारी कर रहे हैं जांच

एसपी देहात ने बताया कि पीड़िता के कपड़ों से केरोसिन की गंध आ रही है इसलिए कपड़े भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे। आरोपी की मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है ताकि अन्य आरोपियों की पहचान और साक्ष्य जुटाये जा सकें।

zafar
Published on: 25 March 2017 12:22 PM IST
तेजाब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आला पुलिस अधिकारी कर रहे हैं जांच
X

मथुरा: प्रदेश का निजाम बदलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। मथुरा में पुलिस ने छात्रा पर एसिड अटैक के मुख्य आरोपी को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच में खुद आलाधिकारी जुटे हुए हैं। पीड़िता के कपड़े भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

तेजाब कांड में गिरफ्तारी

थाना मगोर्रा के एक गांव की छात्रा पर तेजाब फेंकने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अन्य की तलाश जारी है।

मुख्य आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला है और उसका पीड़िता के चाचा के पड़ोस में आना जाना था।

तेजाब हमले के बाद दर्ज रिपोर्ट और मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी।

मामले की निगरानी खुद एसपी देहात अरुण कुमार सिंह कर रहे हैं।

जांच में जुटे आलाधिकारी

एसपी देहात ने बताया कि आरोपी पीड़िता के गांव के पास एक दूसरे गांव में अपनी बहन के घर पर रहता है और अपने जीजा के साथ शराब की दुकान पर सेल्समैन है।

आरोपी का पिछले 5 साल से पीड़िता के पड़ोस में आना जाना था और चाचा से परिचय था।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के कपड़ों से केरोसिन की गंध आ रही है इसलिए कपड़े भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे।

आरोपी की मोबाइल डिटेल भी खंगाली जा रही है ताकि अन्य आरोपियों की पहचान और साक्ष्य जुटाये जा सकें।

हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी ने छात्रा पर तेजाब क्यों डाला और उसे तेजाब कहां से मिला।



zafar

zafar

Next Story