×

देवरानी ने फोन के लिए किया मना तो जेठानी ने डाल दिया तेजाब

Admin
Published on: 23 Feb 2016 10:11 PM IST
देवरानी ने फोन के लिए किया मना तो जेठानी ने डाल दिया तेजाब
X

मुरादाबाद: मुरादाबाद के मझोला के जयन्तिपुर में देवरानी ने जेठानी को फोन पर बात करने से रोका तो जेठान ने देवरानी पर तेजाब डाल दिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देकर जेठानी मौके से फरार हो गई।

victim.jpg1

क्या है पूरा मामला

-जेठानी नाजिया का पति शहजाद तीन साल से जेल में बंद है।

-नाजिया घरवालों से छिपकर किसी से फोन पर बात कर रही थी।

-विक्टिम नाजमींन ने अपनी जेठानी नाजिया को बात करते देखा तो मना किया।

-इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया।

बुरी तरह झुलस गई नजमीन

-नजमींन दवाई लेने अपने मायके जा रही थी।

-रास्ते में उसकी जिठानी ने अपनी सहेली साबिरा के साथ मिलकर नजमीन के ऊपर तेजाब फेक दिया।

-इससे नजमीन बुरी तरह से झुलस गई।

जांच में जुटी पुलिस

-पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नजमीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया ।

-जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया।

-तेजाब से नजमीन का कंधा और चेहरा बुरी तरह झुलस गया है।

-एएसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया की पूरी घटना की जांच की जा रही है।



Admin

Admin

Next Story