×

कारों से हो रही थी स्‍मगलिंग, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्‍ट

sudhanshu
Published on: 18 Oct 2018 10:53 AM GMT
कारों से हो रही थी स्‍मगलिंग, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्‍ट
X

एटा: जिले के थाना मारहरा क्षेत्र में बुधवार को थाना मारहरा पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम मुखबिर की सूचना पर पुराना अस्पताल सराय अहमद खां के पास से दो छोटी गाड़ियों में तस्करी को गैरप्रांतीय अवैध शराब ले जा रहे एक शराब तस्कर सोमेन्द निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा को समय करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया है। स्‍थानीय निवासियों की मानें तो कार से खुलेआम ये स्‍मगलिंग अक्‍सर होती रहती है। पुलिस केवल तस्‍करों को पकड़ने का नाटक करती है।

बड़ी मात्रा में मिली शराब

थाना मारहरा पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम मुखबिर की सूचना पर पुराना अस्पताल सराय अहमद खां के पास से दो छोटी गाड़ियों में तस्करी को गैरप्रांतीय अवैध शराब ले जा रहे एक शराब तस्कर सोमेन्द निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा को समय करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच हमेशा की तरह दो भोला निवासी पिलुआ जितेंद्र निवासी बसुन्धरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। तलाशी में मौके से गाड़ियों में भरी 45 पेटी अवैध गैरप्रांतीय शराब तथा एक देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये हैं।

सख्ती से पूछे जाने पर अभियुक्त ने बताया कि उन्हें आज यह शराब एटा शहर पहुचानी थी तथा पुलिस से बचने के लिये दोनों गाड़ियों की दो-दो फर्जी नम्बर प्लेट बनवा रखी हैं। कब्जे में ली गयी दोनों गाड़ियों को चैक किया गया तो उनमें 45 पेटी अरुणाचल प्रदेश की देशी शराब रेस व्हीस्की बरामद की गयी हैं। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मारहरा पर अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा आशीष तिवारी ने तस्कर पकड़ने वाली पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी चमन गोस्वामी थानाध्यक्ष मारहरा सतपाल भाटी सहित पूरी टीम को दस हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story