×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh Crime News : सीमेंट लूट करने वाले 11 वर्षों से फरार लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aligarh Crime News : अलीगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 11 वर्षों से फरार चल रहे लुटेरे को गिरफ्तार किया है।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Shraddha
Published on: 4 July 2021 3:41 PM IST
11 वर्षों से फरार लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

 11 वर्षों से फरार लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aligarh Crime News : अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) को एक बड़ी सफलता मिली है। 11 वर्षों से फरार चल रहे लुटेरे (Robbers) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अवैध तमंचे के साथ ट्रक लुटेरे पर 25 हजार रुपये का इनाम था। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) व सर्विलांस की टीम की मदद से मडराक पुलिस ने कानपुर एटा रोड से करन को पकड़ा है।

आपको बता दें कि 2010 में सीमेंट से भरे ट्रक को करन ने लूटा था। तभी से यह आरोपी फरार चल रहा था। यह फर्जी आधार कार्ड व नाम बदलकर इस्ते सालों से रह रहा था। यह मामला थाना मडराक क्षेत्र के कानपुर-एटा रोड़ का बताया जा रहा है।

2010 में ट्रक से भरी 699 बोरी सीमेन्ट की लूटी थी

आरोपी करन द्वारा वर्ष 2010 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 15.01.2010 की रात्रि में थाना मडराक क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ रोड पर अपने सीमेंट से भरे हुए ट्रक को आगे ओवरट्रेक कर गाडी को रुकवा लिया था। उसके ड्राइवर से 12500 रु0 व एक नोकिया मोबाइल व उसका ट्रक UP21N 5015 जिसमें 699 बोरी भरी थी। ड्राइवर को मारपीट कर लूट लिया था आरोपी करन के विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। तब से मु0अ0स0 13/2010 धारा 395/397/412 भादवि थाना मडराक अलीगढ़ में वांछित चल रहा था।

मडराक पुलिस स्टेशन

आधार कार्ड बदलकर गाजियाबाद में चला रहा था टैम्पू

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा टीमें गठित कर फरार अभियुक्तणों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश जारी किये गये थे। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल व क्राइम ब्रांच को नेतृत्व प्रदान करते हुए कड़ी सुरागरसी करते हुए कई दिनों की अथक मेहनत, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस आदि के आधार पर 11 साल से फरार अभियुक्त थाना मडराक का शातिर अपराधी है। जो अपना नाम बदलकर गाजियबाद में टैम्पू चला रहा था। अपना आधार कार्ड बदलकर खुर्जा का बनवा लिया था जिससे इसको कोई पकड न सकें।

रविवार को करन अपने पूर्व साथियों से मिलने के लिये एटा की तरफ जा रहा था। जिसे क्राइम ब्रांच व थाना मडराक पुलिस,सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने फाईलों में गुम हो चुके वांछित व मफरूर अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार जारी रखते हुए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने के भी आदेश दिये गये हैं।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story