TRENDING TAGS :
Aligarh Crime News : बच्चा चुराने वाले गैंग के सरगना सहित 16 आरोपी गिरफ्तार, पांच बच्चे बरामद
Aligarh Crime News :अलीगढ़ में बच्चा चुराने वाले गिरोह के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पांच बच्चों को बरामद किया है।
Aligarh Crime News : अलीगढ़ (Aligarh) में बच्चा चुराने (Child stealing) वाले गिरोह के सरगना सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पांच बच्चों को बरामद किया है। पहली बार पुलिस ने देर रात धड़पकड़ कर पिछले सात महीने में चोरी हुए 5 बच्चों को बरामद किया गया है। वहीं 16 बेचने, खरीदने व मध्यस्थता करने वाले अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं।
बच्चों के परिवार के खुशी से आसू नहीं थम रहे हैं। सभी परिजनों को एक-एक करके बुलाया गया और उन्हें बच्चा सौंपा जा रहा है। अभियुक्तों से लगातार पूछताछ जारी है। कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि इससे पहले की अपराधी कुछ भांप पाते एक-एक करके सभी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरोह ने गाजियाबाद से चोरी किये कुछ बच्चों के बारे में भी जानकारी दी है। जिसमें से दो शिशु को भी बरामद कर लिया गया है।
गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई थी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हाल फिलहाल में ही ऑपरेशन शुरू किया था जिसमें गुमशुदा बच्चों के लिए टीमें गठित की गई थी। वहीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का भी पुनर्गठन करके उसको जनपद में थाने का दर्जा दिलाया था। इस गुड वर्क में पुलिस अधीक्षक नगर की क्राइम टीम, थाना महुआखेड़ा की पुलिस टीम व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ-साथ सर्विलांस टीम का विशेष योगदान रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र व 25000 इनाम नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
परिजनों के सुपुर्द किया गया
अब तक गाजियाबाद कि थाना क्षेत्र साहिबाबाद व विजय नगर से चुराए गए 02 बच्चे तथा अलीगढ़ के थाना क्षेत्र गांधी पार्क से चुराए गए 02 बच्चे व महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र से चुराए गया 01 बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है। बच्चों की सही शिनाख्त व सुपुर्दगी की कार्यवाही की जा रही है।
यह लोग है सरगना
बताया जा रहा है कि थाना महुआखेड़ा पुलिस टीम बोरना तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे। मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर बच्चा चोरी करने के लिए आ रहे हैं। संदिग्ध मोटर साइकिल को रोका गया तो उक्त तीनों व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दुर्योधन व अनिल व शुभम बताया। तीनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि आज हम बच्चा चुराने आये थे एवं इससे पहले भी हमने कुछ बच्चे चोरी किये हैं। जिन बच्चों को हम कुछ रुपयों के लाभ के लिए व्यक्तियों को बेंच देते हैं. कुछ बच्चे हमने कुछ समय पहले चोरी किये थे। जिनको हम बरामद करा देंगे। प्रभारी निरीक्षक थाना महुआखेड़ा जनपद अलीगढ़ मय फोर्स रवानाशुदा होकर गंगा नगर कालोनी थाना गांधी पार्क निवासी बबली के घर से 02 बच्चे,01 बच्चा बाबा कालोनी से आकाश के घर से, 01 बच्चा खैर से संजय गोयल के घर से, 01 बच्चा देहलीगेट से जाहिद के घर से बरामद किया गया।