×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh Crime News: पैसे मांगने पर ससुरालियों का खौफनाक काम, दामाद को तेजाब से जलाकर मारने का प्रयास किया

Aligarh Crime News: अलीगढ़ जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर दामाद पर ससुरालियों ने तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया है।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Divyanshu Rao
Published on: 24 July 2021 1:59 PM IST
Aligarh Crime News
X

तेजाब डालकर सुसराल वालों ने दामाद को मारने का प्रयास किया (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर दामाद पर ससुरालियों ने तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया है। दामाद को गंभीर हालात में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना थाना देहली गेट के तेलीपाड़ा इलाके की घटना है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का है। जहां अमरपुर कोंडला का रहने वाला जुबैर पिछले आठ सालों से रोरावर थाने के निवरी इलाके में रहता था। रुपयों के लेन देन को लेकर ससुराल वालों ने अपने दमाद जुबैर पर तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया। जिसके बाद जुबैर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जुबैर को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यह घटना थाना देहली गेट के तेलीपाड़ा थाने की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

साले को दिए थे 20 हजार रुपये जिसको लेकर हुआ विवाद

अमरपुर कोंडला का रहने वाला जुबैर आठ साल से रोरावर थाने के निवरी इलाके में रहता है. मेहनत मज़दूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. ज़ुबैर ने बताया कि कुछ महीने पहले अपने साले को बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए 20 हज़ार रुपये उधार दे कर मदद की थी. हालांकि साले का काम नहीं बन पाया। तो रुपये वापस मांगे।

तेजाब से जलने से गंभीर रूप से घायल दामाद


लेकिन रुपये नहीं मिले और जिसके बाद रुपये को लेकर विवाद हो गया। वहीं बकरीद से पहले जुबैर की पत्नी को ससुराल बुला लिया गया। ईद पर जब साला मिला तो ज़ुबैर ने रुपये वापस करने के लिए कहते हुए कहा कि घर आ कर माँ से रूपये मांग लूंगा।

पैसे मांगने पर ससुराल के लोगों ने दामाद के साथी की मारपीट

वहीं शुक्रवार देर शाम को जुबैर तेलीपाड़ा स्थित अपनी ससुराल पहुंचा। आज सुबह जह रूपये लेनदेन के बात हुई। जिसके विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। रूपये देने के बजाय सास, ससुर, साले ने गाली-गलौज और मारपीट दामाद जुबैर के साथ कर दी।

मारपीट का विरोध करने पर ससुराल वालों ने तेजाब डालकर मारने की कोशिश की

जब उसने इसका विरोध किया तो ससुराल के लोगों ने तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुन के पड़ोसियों की भीड़ जुट गई। और जुबैर की जान बचाई गई। एम्बुलेंस बुला कर जुबैर को जिला अस्पताल भर्ती किया गया। सूचना मिलने पर थाना देहली गेट की पुलिस भी पहुंच गई। जुबैर की हालत गंभीर देख कर जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया है। जुबैर के शरीर पर तेजाब से जलने के घाव हैं। घटना के बाद से आरोपी पक्ष फरार है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story