TRENDING TAGS :
अलीगढ़ शराब कांड का असर, जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, बहराइच में एक दिन में 24 गिरफ्तार
Aligarh Sharab Kand: अलीगढ़ में नकली शराब पीने से 28 लोगों की मौत के बाद बहराइच जिला प्रशासन ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा।
Aligarh Sharab Kand: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुए शराब कांड के बाद सरकार से लेकर सभी जिला प्रशासन हरकत में आ गए। जिलों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में बहराइच जिले में 24 घंटे के अंदर 24 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
दरअसल, अलीगढ़ में नकली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में कई अफसरों पर गाज गिरी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक्शन में दिखी। इस प्रकरण के बाद बहराइच जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 24 घंटे के अंदर 105 जगहों पर छापेमारी कर 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक दुकान को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
105 जगहों पर 23 थानों की पुलिस ने दी दबिश
डीएम शंभू कुमार व एसपी सुजाता सिंह ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि जिले में 105 जगहों पर 23 थानों की पुलिस ने दबिश डाली है। जहां से 513 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है, जबकि 1660 लीटर बरामद लहन को नष्ट कराया गया है। इस कार्रवाई में 24 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि तीन भट्टियों को नष्ट कराया गया है।
रुपईडीहा थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान देवरा चौराहे के लाइसेंसी बहादुर की देशी शराब की दुकान अवैध तरीके से सावनपारा मोड़ पर एक गुमटी में संचालित होती पाई गई। टीम ने तत्काल शराब को बरामद कर देवरा चौराहे की दुकान को सील कर दिया गया और लाइसेंसी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि जिले में लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।