×

13 साल प्यार के बाद मुकर गया डॉक्टर, प्रेमिका बोली-मंडप में दूंगी जान

Admin
Published on: 4 March 2016 11:10 PM IST
13 साल प्यार के बाद मुकर गया डॉक्टर, प्रेमिका बोली-मंडप में दूंगी जान
X

आगरा: बैंक में नौकरी करने वाली एक लड़की ने अपने प्रेमी डॉक्टर दीपक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर उसके प्रेमी ने किसी और से शादी की तो वह उसकी शादी के मंडप में कूदकर अपनी जान दे देगी।

दोनों ने एक साथ की एमबीबीएस की पढाई

-लड़की और दीपक ने एक साथ एमबीबीएस की पढ़ाई की थी।

-दीपक जयपुर के एस एन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है।

-लड़की आगरा में ही एक बैंक में नौकरी करती है।

शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

-विक्टिम का कहना है कि वह दीपक से पिछले 13 सालों से प्यार करती है।

-दीपक ने विक्टिम को शादी का झांसा देकर उसके साथ 13 सालों तक शारीरिक शोषण किया ।

-जब विक्टिम ने शादी करने के लिए कहा तो दीपक ने इंकार कर दिया।

-दीपक ने उससे मिलना-जुलना भी छोड़ दिया है।

मंडप में कूदकर जान देने की चेतावनी

-दीपक अब किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है।

-इस बात की जानकारी मिलते ही विक्टिम कोतवाली थाने पहुंच गई।

-विक्टिम ने थाने पहुंचकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दीपक ने किसी और से शादी की, तो वह मंडप में कूद कर जान दे देगी।

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

-विक्टिम ने इस मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

-कोतवाली सीओ मनीषा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन करना शुरू कर दिया है।



Admin

Admin

Next Story