×

Amethi Crime News : युवती का मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

Amethi Crime News : अमेठी में एक युवती का क्षत विक्षत शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड से लटकता मिला।

Surya Bhan Dwivedi
Reporter Surya Bhan DwivediPublished By Shraddha
Published on: 8 Jun 2021 6:09 PM IST
युवती का मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव
X

युवती का मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Amethi Crime News : अमेठी (Amethi) में एक युवती का क्षत विक्षत शव (mutilated body) संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances) में पेंड से लटकता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस शव का पंचनामा करवा कर पोस्मार्टम हेतु पोस्मार्टम हाउस भेज दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र अंतर्गत उरेर मऊ जंगल में एक 25 वर्षीय युवती की लाश सागौन के पेड़ से लटकती मिली। सरकारी जंगल में तैनात चौकीदार जंगल में घूमने निकला था तो उसे अजीब सी बदबू आ रही थी। जिस दिशा से बदबू आ रही थी उस दिशा में आगे बढ़ा तो उसे एक क्षत विक्षत शव लटकता दिखाई दिया।

चौकीदार ने इस खबर की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को नीचे उतरवाया तो पता चला कि शव युवती का है उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। युवती का आधा शरीर लगभग नष्ट हो गया था। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की लाश कई दिनों से लटकी हुई थी। पुलिस आस पास प्रयास किया लेकिन पहिचान ना हो पाने पर शव का पंचनामा (Panchnama) करवा कर पोस्ट मार्टम हेतु पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Shraddha

Shraddha

Next Story