×

चुनाव में बढ़ गई है अवैध हथियारों की डिमांड, पुलिस छापे में तमंचों का जखीरा बरामद

आरोपी पिछले दस साल से तमंचे बनाने का काम कर रहे थे। आरोपियों ने भी अब तक करीब दस हजार तमंचे बनाने की बात मानी है। आरोपियों के अनुसार चुनाव के समय तमंचों की डिमांड बढ़ जाती है।

zafar
Published on: 22 Jan 2017 5:35 PM IST
चुनाव में बढ़ गई है अवैध हथियारों की डिमांड, पुलिस छापे में तमंचों का जखीरा बरामद
X

चुनाव में बढ़ गई है अवैध हथियारों की डिमांड, पुलिस छापे में तमंचों का जखीरा बरामद

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश चुनाव करीब आते ही तमंचों की डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है। शाहजहांपुर में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की एक ऐसी ही फैक्ट्री का खुलासा किया है। यहां से भारी संख्या में तैयार और अधबने तमंचे और उपकरण बरामद किये गये हैं।

पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपी पिछले दस साल से तमंचे बनाने का काम कर रहे थे। आरोपियों ने भी अब तक करीब दस हजार तमंचे बनाने की बात मानी है। आरोपियों के अनुसार चुनाव के समय तमंचों की डिमांड बढ़ जाती है।

हथियारों की फैक्ट्री

-मदनापुर थाना क्षेत्र के एसओ रजी अहमद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि त्रिलोकपुर जंगल मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाई जा रही है।

-सूचना पर पुलिस टीम ने जंगल में छापा मार कर फैक्ट्री में तमंचा बनाते दो लोगों को धर दबोचा, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

-आरोपियों ने बताया कि वे एक तमंचा 22 सौ रूपए मे बेचते हैं।

-पकड़े गए अपराधियों में एक व्यक्ति कारतूस बनाने का भी माहिर है।

चुनावी ऑर्डर

-आरोपियों ने बताया कि वे ऑर्डर पर तमंचे बनाने का काम करते हैं।

-चुनाव के कारण इस समय बड़ी संख्या में तमंचों का ऑर्डर मिला था।

-सीओ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक बड़ी संख्या में बरामद तमंचों में दर्जन भर अधबने तमंचे शामिल हैं।

-तमंचे बनाने के उपकरण सील करके पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

चुनाव में बढ़ गई है अवैध हथियारों की डिमांड, पुलिस छापे में तमंचों का जखीरा बरामद

चुनाव में बढ़ गई है अवैध हथियारों की डिमांड, पुलिस छापे में तमंचों का जखीरा बरामद

चुनाव में बढ़ गई है अवैध हथियारों की डिमांड, पुलिस छापे में तमंचों का जखीरा बरामद

चुनाव में बढ़ गई है अवैध हथियारों की डिमांड, पुलिस छापे में तमंचों का जखीरा बरामद



zafar

zafar

Next Story