×

Bahraich Crime News: मवेशी चराने गए तीन बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bahraich Crime News: लगातार हो रही बारिश के कारण गढ्ढों में पानी भर गया था जिसमे गिरकर बच्चों की मौत हो गयी।

Anurag Pathak
Written By Anurag PathakPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 19 July 2021 6:30 AM IST
Death of three children who went to graze cattle
X

तीन बच्चों की डूबने से मौत (सांकेतिक फोटो)pic (social media)

Bahraich Crime News: जिले के रुपईडीहा इलाके में मवेशी चराने गए बालिका समेत तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को बाहर निकाला। तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बच्चों की मौत से परिवार में मचा कोहराम pic(social media)

बता दें कि रुपईडीहा थाना अंतर्गत चितरहिया गांव निवासी हरिओम वर्मा (11) पुत्र जसवंत वर्मा, दीपांशी त्रिपाठी (12) पुत्री आशुतोष त्रिपाठी और सौरभ त्रिपाठी (14) पुत्र अरुण त्रिपाठी गांव से 500 मीटर दूर स्थित भट्ठे के निकट मवेशियों को चरा रहे थे। जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के चलते ईंट-भट्ठे के पास बने गड्ढे भरे हुए हैं। रविवार देर शाम को मवेशी चराते समय दीपांशी गड्ढे में भरे पानी में डूबने लगी। बचाने दौड़े सौरभ और हरिओम भी पानी में डूब गए।

बताया गया कि आस पास कोई था भी नहीं। काफी देर बाद कुछ लोगों ने पानी ने कपड़े उतराते देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर और लोग पहुंच गये। सभी ने तलाश शुरू कर क दी। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। बच्चों की उनके सूचना घर पर दी गई। परिवारीजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। तीनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। राजस्वकर्मी गांव गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story