×

Bahraich crime News: युवक की गला रेत कर हत्या, चेहरे पर डाला तेजाब, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Bahraich crime News: यूपी में हत्या के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच यूपी के जिला बहराइच से एक खबर आई है जहां बेखौफ हत्यारों ने एक युवक का गला रेत गन्ने के खेत मे फेक दिया।

Anurag Pathak
Report Anurag PathakPublished By Shweta
Published on: 25 Jun 2021 3:37 PM IST
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
X

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस 

Bahraich crime News: यूपी में हत्या के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच यूपी के जिला बहराइच से एक खबर आई है जहां बेखौफ हत्यारों ने एक युवक का गला रेत कर उसकी पहचान छुपाने के लिए तेजाब से उसका चेहरा जलाकर गन्ने के खेत मे फेक दिया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने के लिए जुटी हुई है। क्षेत्र में घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के वैवाही चौकी क्षेत्र में भदोहीपुरवा गांव स्थित है। यहां पर लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर आसपास गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए। युवक का शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है और पहचान मिटाने के लिए तेजाब भी चेहरे पर डाला गया है।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष विमलेश सिंह को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। घटना बड़ा होने के कारण थानाध्यक्ष ने अपने आलाधिकारियों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही सीओ महसी भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर शिनाख्त कराने में जुटे रहे।

आपको बताते चलें कि खैरीघाट थानाध्यक्ष विमलेश सिंह ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। गला कटा हुआ है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि पहचान मिटाने के लिए तेजाब डाला गया है। युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शिनाख्त करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shweta

Shweta

Next Story