×

Barabanki Crime News: साइबर ठगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, लोगों से फ्रॉड कर विदेश भेजते थे पैसा

Barabanki Crime News: सरकारी योजनाओं (government schemes) आदि का लाभ दिलाने के लिए उन्ही के नाम से फर्जी सिम (fake sim card) खरीदकर लोगों का समूह बनाकर उनके विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा देते हैं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 13 Dec 2021 6:17 PM IST
Barabanki Crime News: Police crackdown on cyber thugs, two gang members arrested, used to fraud people and send money abroad
X

बाराबंकी: पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग

Barabanki Crime News: यूपी के बाराबंकी जनपद (Barabanki District) में साइबर ठगों (cyber thugs) पर पुलिस (UP Police) ने शिकंजा कसा है। यहां साइबर सेल (cyber cell) व नगर कोतवाली (Nagar Kotwali) पुलिस टीम ने साइबर फ्राड (cyber fraud) करने वाले 25 हजार रूपये के इनामिया सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त काफी समय से वांछित चल रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 हजार रूपये नकद, सिमकार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, लेजर बुक, मॉडम,वाई-फाई राउटर, चार्जर और फोन बरामद किए है।

बाराबंकी जिले की साइबर सेल व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर फ्राड (cyber fraud) करने वाले 25 हजार के इनानिया सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लोगों के साथ फ्राड किए गए 20 हजार रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से सिमकार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, लेजर बुक, मॉडम,वाई-फाई राउटर, चार्जर और फोन बरामद किए है।

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर करते हैं धोखाधड़ी

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णन्दु सिंह (ASP North Purnandu Singh ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जिसका सरगना शाहिद अनवर (gangster shahid anwar) है। यह लोगों को सरकारी योजनाओं (government schemes) आदि का लाभ दिलाने के लिए उन्ही के नाम से फर्जी सिम (fake sim card) खरीदकर लोगों का समूह बनाकर उनके विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा देते हैं। तथा खाता खुलवाते समय खातों में वही फर्जी एक्टिवेट कराये गये सिम के मोबाइल नम्बर को रजिस्टर्ड कराते हैं ।


बैंक में खाता खुलवाकर खाताधारकों के बैंक पासबुक व एटीएम अपने पास रखते हैं

खाताधारकों के बैंक पासबुक व एटीएम (bank passbook and atm) अपने पास रखते हैं। उसके बाद यह लोग आम लोगों को लॉटरी‚ इनाम‚ दुर्घटना बीमा‚लोन आदि का प्रलोभन देने की कॉल करके उनके खाते से रूपये इन्हीं एक्टिवेट कराये गये खातों में रूपये ट्रान्जेक्शन कराकर नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से बिना खाताधारक की जानकारी के रूपये निकाल लेते हैं । इस तरह इनके द्वारा बड़े पैमाने पर साइबर फ्राड किया जाता है। सरगना शाहिद अनवर द्वारा रूपयों को विदेश भेजने के भी साक्ष्य प्राप्त हुए है जिसके बारे में जांच की जा रही है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story